Devoleena Bhattacharjee Marriage: टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) पर धाक जमाने वाले मशहूर शो 'साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya)' को दर्शकों का काफी प्यार मिला था और खासतौर से इस धारावाहिक (Show) में 'गोपी बहू' और 'कोकिला' के किरदारों ने घर-घर तक अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी. अब एक बार फिर से 'कोकिला' और 'गोपी बहू' एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं.


इस वजह से आई सुर्खियों में
दरअसल, 'साथ निभाना साथिया' की 'गोपी बहू' यानी देवोलीना भट्टाचार्जी ने गुपचुप तरीके से शादी कर के अपने फैंस को सरप्राइज़ कर दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ फोटो शेयर उनकी एक झलक भी दिखा दी है. एक्ट्रेस की शादी में केवल उनके खास दोस्त और फैमिली मैंबर ही शरीक हुए. हालांकि इस खास दिन पर देवोलीना ने अपनी 'सास' यानी रूपेल पटेल को न्यौता नहीं दिया.  इस बात की जानकारी ख़ुद रूपेल ने दी है.





रूपल पटेल ने दी जानकारी
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रूपेल पटेल ने कहा, 'मैं छुट्टी पर थी और देवोलीना भट्टाचर्जी की शादी के बारे में मुझे कोई खबर नहीं है और ना ही मुझे इन्वाइट किया गया है. इसके साथ मुझे ये बात भी नहीं पता है कि देवीलोना शादी कर रही हैं. हो सकता है कि उसने जल्दी में शादी की हो तभी शायद कई लोगों के साथ मुझे भी बुलाना भूल गई हो. हालांकि वो बाद में पार्टी दे सकती है.'


इंस्टाग्राम पर शेयर कीं फोटोज
अपनी हल्दी से लेकर शादी तक की पिक्चर्स देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिनमें उनकी खुशी साफ झलक रही है. हल्दी के खास दिन पर पीली ड्रेस में देवो काफी खूबसूरत लग रही हैं.






दिसंबर में 'द पैक्ट सीजन 2' के साथ ये विदेशी वेब सीरीज मचाने वाली हैं धमाल, देखें पूरी लिस्ट