आखिर किसे छोड़कर हनीमून पर नहीं जाना चाहती Devoleena Bhattacharjee? पति शाहनवाज के लिए भी है सरप्राइज
Devoleena Bhattacharjee Honeymoon Plans: देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक निजी समारोह में गुपचुप शादी रचाकर सनसनी मचा दी थी. अब एक्ट्रेस ने अपने हनीमून प्लान भी शेयर किए हैं.
![आखिर किसे छोड़कर हनीमून पर नहीं जाना चाहती Devoleena Bhattacharjee? पति शाहनवाज के लिए भी है सरप्राइज Devoleena Bhattacharjee honeymoon plans will happen after New Years 2023 gopi bahu shared schedule आखिर किसे छोड़कर हनीमून पर नहीं जाना चाहती Devoleena Bhattacharjee? पति शाहनवाज के लिए भी है सरप्राइज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/09/26075015/3-saath-nibhaana-saathiya-actress-devoleena-bhattacharjee-shares-her-hot-pics-on-social-media.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Devoleena Bhattacharjee Honeymoon Plans: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर को अपने जिम ट्रेनर बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख के साथ शादी कर ली है. एक्ट्रेस इसके बाद से काफी सुर्खियों में हैं. फिलहाल देवोलीना नया घर बसाने के बाद से काफी बिजी नजर आ रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने हनीमून को लेकर प्लानिंग का खुलासा कर दिया है.
किसे छोड़कर हनीमून पर नहीं जा रही गोपी बहू?
नई-नवेली दुल्हन देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने हनीमून प्लान के बारे में बात करते हुए बताया कि, वह अपने पेट के बिना हनीमून पर नहीं जाना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा, "एंजल (उनका पालतू जानवर) हमारी जिंदगी में है और मुझसे ज्यादा वह (शाहनवाज शेख) उससे प्यार करते हैं. इसलिए हम ऐसी जगहों की तलाश कर रहे हैं जहां हम उसे साथ ले जा सकें. अभी तक, हमने कोई लोकेशन फाइनल नहीं की है. हो सकता है, नए साल के बाद, हम जाएं क्योंकि मैं इस महीने के आखिर तक पैक हूं. "
अचानक शादी करके देवोलीना ने दिया फैंस को झटका
'साथ निभाना साथिया (Sath Nibhana Sathiya) फेम गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी ने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख के साथ सीक्रेड वेडिंग करके सबको चौंका दिया था. कपल ने कानूनी तरीके से एक-दूसरे को अपना बनाया है. इस बीच देवोलीना ने इस गुपचुप शादी पर खुलकर बात करते हुए बताया था कि, "हमने इसे सीक्रेट रखने का फैसला किया और अपने , जिसे पहले ही सोच लिया था कि सबकुछ पर्सनल होगा.
हम अगले महीने दोस्तों के लिए एक रिसेप्सशन पार्टी के साथ शादी की घोषणा करने की सोच रहे थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं, क्योंकि मैं खुद को हमारी तस्वीरें पोस्ट करने से नहीं रोक सकी, यह इतना खूबसूरत पल था, लेकिन शोनू (शानवाज शेख) मीडिया से दूर रहना पसंद करते हैं और वो हमारी शादी को प्राइवेट रखना चाहते हैं. इसलिए हमने सीक्रेट वेडिंग की."
देवोलीना ने ट्रोल को दिया करारा जवाब
इसके अलावा देवोलीना ने सोशल मीडिया ट्रोल को भी जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने मुस्लिम लड़के से शादी करने पर सोशल मीडिया पर फैले धार्मिक विवाद पर कहा, “ये लोग कौन हैं और उन्हें कौन जानता है? मेरी लाइफ और च्वॉइस पर कमेंट करने वाले कौन हो तुम? समस्या यह है कि आप किसी से भी शादी करें, वे आपको ट्रोल करेंगे. अगर आप एक अमीर आदमी से शादी करते हैं, तो आपको गोल्ड डिगर कहा जाएगा. और आप किसी ऐसे शख्स से शादी करते हैं जिसका दिल भले सोने का हो लेकिन वो सिंपल दिखता हो तो वे करेंगे कहो, 'देवो, क्या मैच ढूंढ़ा?'
बता दें कि, देवोलीना और शाहनवाज चार साल पहले एक जिम में मिले थे और आखिरकार प्यार हो गया. दोनों तीन साल के अफेयर के बाद 14 दिसंबर 2022 को शादी के बंधन में बंध गए.
यह भी पढ़ें- 'पठान' के दूसरे गाने में और भी सिजलिंग अवतार में दिखेंगे दीपिका-शाहरुख, जारी हुआ 'Jhoome Jo' का फर्स्ट लुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)