Devoleena Bhattacharjee On The Kerala Story Controversy: पूरे देश और दुनिया में ‘द केरला स्टोरी’ चर्चा में बना हुआ है. सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के निर्देशन में बनी इस फिल्म पर विवाद इतना गहरा गया कि कुछ राज्यों में इसे बैन भी कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी लोग फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इस बीच ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) की गोपी बहू यानी कि देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने फिल्म पर हो रहे विवाद के बीच अपने पति के बारे में बात की है.
द केरला स्टोरी का सोसाइटी पर प्रभाव
हुआ यूं कि ट्विटर पर एक पेज पर लिखा गया कि निधि नाम की लड़की ने जब अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड से ‘द केरला स्टोरी’ देखने की बात कही तो उसने फिल्म देखने से मना कर दिया और गाली देते हुए उसे इस्लामोफोबिक बताया और इस्लाम कबूलकर उससे शादी के लिए कहा. पहले लड़की राजी हो गई, लेकिन फिर ‘द केरला स्टोरी’ देखने के बाद उसने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया. यूजर का कहना था कि ‘द केरला स्टोरी’ सोसाइटी पर ऐसा प्रभाव छोड़ रही है. इस पर देवोलीना ने रिएक्ट किया.
देवोलीना ने द केरला स्टोरी पर दिया रिएक्शन
देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “ऐसा हमेशा नहीं होता है. मेरे पति भी मुस्लिम हैं और वह मेरे साथ मूवी देखने आए थे और उन्होंने इसकी प्रशंसा भी की थी. उन्होंने न ही इसे ऑफेंस में लिया और ना ही ये महसूस किया कि ये उनके धर्म के खिलाफ है और मुझे लगता है कि ऐसा हर इंडियन को होना चाहिए.”
देवोलीना भट्टाचार्जी ने पिछले साल लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शानवाज शेख (Shanwaz Shaikh) के साथ कोर्ट मैरिज की थी. दूसरे धर्म के शख्स से शादी करने की वजह से देवोलीना को काफी आलोचना भी सहनी पड़ी थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने सभी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था.
बता दें कि, 'द केरला स्टोरी' में ISIS, धर्म परिवर्तन और लव जिहाद पर बेस्ड फिल्म है, जिसकी वजह से आलोचकों का मानना है कि एक खास समुदाय को इससे ठेस पहुंच सकती है. पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : मदर्स डे पर इस TV एक्ट्रेस ने स्पेशल तरीके से अनाउंस की प्रेग्नेंसी, शादी के 6 साल बाद बनेंगी मां