मुंबई: बिजेनसमैन राजेश्वर उदानी के मर्डर मामले में जब मुंबई पुलिस ने लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी को हिरासत में लिया तो उनके तमाम जानने वालों को झटका लग गया. मुंबई के करीब पनवेल में एक कार में हुई इस हत्या में देवोलीना के रोल को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जाने लगीं. देवोलीना वही हैं जो एक सीरियल में गोपी बहू के किरदार से मशहूर हैं.
ऐसे में एबीपी ने देवोलीना से इंटरव्यू देकर अपनी सफाई रखने के लिए उनसे संपर्क किया, तो देवोलीना ने इस मामले में फिलहाल विस्तार से बात करने से इनकार कर दिया. लेकिन एबीपी न्यूज़ को भेजे एक वॉयस नोट के जरिये उन्होंने कहा, "मुझे डिटेन नही किया गया था, जैसा कि ख़बरों में दिखाया और लिखा जा रहा है. पुलिस ने मुझे महज पूछताछ के लिए और जांच में सहयोग देने के लिए बुलाया था."
देवोलीना ने कहा कि फिलहाल वह अपनी तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं देना चाहती हैं, लेकिन दो से तीन दिनों में वो ऐसा कर सकती हैं और इस मामले में विस्तार से बात कर सकती हैं. देवोलीना मीडिया से भी खासी नाराज हैं और उन्होंने दावा किया कि पुलिस की तरफ से उन्हें क्लीनचिट मिल गई है. देवोलीना ने कहा कि मीडिया को वैसे भी पुलिस की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट मिला है, जिससे साफ जाहिर होता है कि मर्डर केस में मेरा कोई इंवॉल्वमेंट नहीं है.
देवोलीना का कहना है कि पुलिस की तरफ से उन्हें (कथित तौर पर) दी गयी क्लीन चिट को मीडिया ने कोई तवज्जो नहीं दी, जो बेहद अफसोसजनक है. टीवी अभिनेत्री ने शिकायती लहजे में कहा कि जब मीडिया को पूरी तरह से सच्चाई का पता न हो, तो ऐसे में वो किसी के बारे में इतनी नकारात्मक ढंग से खबरें कैसे चला सकता है? राजेश्वर उदानी हत्या मामले में 37 वर्षीय सचिन पवार नामक शख्स मुख्य आरोपी है.
बताया जा रहा है कि अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्यजी सचिन पवार की दोस्त हैं और कथित तौर पर राजेश्वर उदानी देवोलीना में कुछ ज्यादा ही रूचि दिखाने लगे थे, जिससे सचिन काफी नाराज चल रहा था. सचिन ने राजेश उदानी से 3.5 लाख रुपये उधार भी लिए थे, जिसे लौटाने का भी सचिन पर काफी दवाब भी था.
यह भी पढ़ें-
उप सेना प्रमुख देवराज की पाकिस्तान को ललकार, कहा- जरूरत पड़ी तो फिर करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक
छत्तीसगढ़: 15 साल तक CM की कुर्सी पर बिठाने के बाद क्या जनता एक बार फिर रमन सिंह पर भरोसा जताएगी?
देखें वीडियो-