Devoleena Bhattacharjee Mandir Visit: गोपी बहू के नाम से मशहूर देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने कुछ समय पहले बेटे को जन्म दिया है. देवोलीना ने अपने बेटे का नाम जॉय रखा है. अब वो बेटे को लेकर सिद्धिविनायक मंदिर गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज शेयर की हैं. 


बेटे संग दिखीं देवोलीना भट्टाचार्जी


फोटो में देवोलीना को क्रीम पैंट और मैचिंग पैंट में देखा गया. उन्होंने माथे पर चंदन लगाया हुआ था और नो मेकअप लुक लिया. वो गोद में अपने बेटे को लिए नजर आईं. एक फोटो में उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ था. देवोलीना इस दौरान काफी खुश और एक्साइटेड दिखीं. उन्होंने फोटोज के कैप्शन में लिखा- जय गजानन श्री गजानन. 






बता दें कि देवोलीना ने बॉयफ्रेंड शाहनवाज संग शादी की थी. शाहनवाज मुस्लिम हैं. वो जिम ट्रेनर हैं. देवोलीना अपनी लाइफ में शाहनवाज संग बहुत खुश हैं. उन्होंने 18 दिसंबर 2024 को बेटे को जन्म दिया था.


वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को शो साथ निभाना साथिया से नेम-फेम मिला था. इस शो में वो गोपी बहू के रोल में थी. गोपी बहू का रोल एक अनपढ़ हाउस वाइफ का था. देवोलीना ने इस रोल को बहुत परफेक्ट तरीके से निभाया था. फैंस ने उन्हें बहुत पसंद किया था. शो के कुछ सीन्स आज भी वायरल होते हैं. उनकी एक्टिंग को फैंस बहुत पसंद करते हैं.


इसके अलावा देवोलीना को बिग बॉस में भी कई बार देखा गया है. बिग बॉस के घर में उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी देखने को मिली. देवोलीना अपनी प्रोफेनशल और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. 


ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Hindi OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है 'पुष्पा 2', जानें-कहां देख सकते हैं अल्लू अर्जुन की फिल्म