बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आएंगी Devoleena Bhattacharjee? एक्ट्रेस बोलीं- बुरा सपना समझ कर भूल जाओ
Devoleena Bhattacharjee On Bigg boss OTT: बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों खबरों में हैं. रिपोर्ट्स थीं कि देवोलीना शो में एंट्री ले सकती हैं. अब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट किया है.
Devoleena Bhattacharjee On Bigg boss OTT: एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं. उनके बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेने की खबरें आई थीं. अब उन्होंने इन खबरों में पर रिएक्ट किया है. उन्होंने ये साफ किया है कि वो बिग बॉस ओटीटी 2 में हिस्सा नहीं लेंगी.
देवोलीना ने किया रिएक्ट
एक ट्विटर हैंडल ने ये ट्वीट किया था कि देवोलीना के बिग बॉस ओटीटी 2 में आने की खबरें हैं. वो शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई दे सकती हैं. इस पर रिएक्ट करते हुए देवोलीना ने लिखा, 'मेरा पीछा छोड़ने का क्या लोगे.' इसी के साथ उन्होंने लाफिंग इमोजी भी बनाई हैं.
देवोलीना ने फैंस के सवालों का दिया जवाव
इस पर एक फैन ने रिएक्ट किया कि तो आप बिग बॉस ओटीटी में एंट्री ले रही हैं? मत करना ये वाला सीजन बहुत बोरिंग है देखा नहीं... इस पर देवोलीना ने रेस्पॉन्स देते हुए लिखा- नहीं बिल्कुल नहीं. कोई सपना भी देखे तो बुरा सपना समझ कर भूल जाओ. लेकिन फेक खबरें फैलाना बंद करों.
इसके अलावा एक यूजर्स ने लिखा, 'आपको इस तरह की हाइप एंजॉय करनी चाहिए.' इस पर एक्ट्रेस ने लिखा, 'ऐसी हाइप नहीं चाहिए. बक्श दो मुझे.'
वहीं एक यूजर ने लिखा कि आपको इसके लिए 1 करोड़ चार्ज करना चाहिए. इस पर देवोलीना ने लिखा,'नहीं चलेगा. तुम कमाओ खुश रहो.मैं बहुत खुश हूं. भगवान ने काफी दिया है और अभी भी कृपा बनाए रखे हैं.'
बता दें कि देवोलीना ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था. हालांकि, उन्हें शो छोड़कर बीच में ही जाना पड़ा था. दरअसल, उन्हें बैक इंजरी हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें बीच में छोड़कर जाना पड़ा. इसके अलावा वो बिग बॉस 14 और बिग बॉस 15 में भी अपीयर हुई हैं.
ये भी पढ़ें- जब अरशद वारसी को लगा जया बच्चन से उन्हें सुननी पड़ेंगी गालियां, जानें- एक्टर ने कर दी थी ऐसी कौन सी हरकत