Bigg Boss 13: क्या शो छोड़ रही हैं देवोलीना भट्टाचार्या? अभिनेत्री की मम्मी ने किया Confirm, जानिए
Bigg Boss 13: देवोलीना को लेकर खबरें आईं कि गंभीर चोट के कारण वो बिग बॉस छोड़ रही हैं. इन खबरों पर देवोलीना की मम्मी ने रिएक्शन देते हुए कंफर्म न्यूज़ दी है.
![Bigg Boss 13: क्या शो छोड़ रही हैं देवोलीना भट्टाचार्या? अभिनेत्री की मम्मी ने किया Confirm, जानिए Devoleena Bhattacharya mother confirms actress not quitting Bigg Boss 13 Bigg Boss 13: क्या शो छोड़ रही हैं देवोलीना भट्टाचार्या? अभिनेत्री की मम्मी ने किया Confirm, जानिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/27143326/pjimage-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 को लेकर खबरें हैं कि शो की कंटेस्टेंट और मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्या इस रियलिटी शो को छोड़ सकती हैं. दरअसल, देवोलीना को बीते दिन एक टास्क के दौरान कमर में चोट लग गई जिसके कारण डॉक्टर्स ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी है. ऐसे में अब शो को छोड़ने की खबरों पर देवोलीना की मम्मी ने रिएक्शन दिया है. देवोलीना की मम्मी ने कंफर्म किया है कि उनकी बेटी देवोलीना की तबीयत अब पहले से काफी ठीक है और वो इस शो को नहीं छोड़ रही हैं.
स्पॉटबॉय से बात करते हुए देवोलीना की मम्मी ने कहा, "देवोलीना घर में ही हैं और एक फाइटर की तरह अपना गेम खेल रही हैं. वो एक स्ट्रॉन्ग लड़की है और सिर्फ कमर दर्द की वजह से वो शो नहीं छोड़ेगी. अगर आप लोगों ने ध्यान दिया हो तो आपने देखा होगा कि वो पिछले कुछ समय से उसकी बैक में तकलीफ है. लेकिन उसने सिंपथी पाने के लिए ऑडियंस के सामने जाहिर नहीं किया कि वो किस तरह के दर्द से जूझ रही है. मैं फैन्स से अपील करती हूं कि वो मेरी बेटी को सपोर्ट करें."
शो को छोड़ने की खबरों पर देवोलीना के फैंस काफी निराश हो गए थे ऐसे में अब देवोलीना की मम्मी ने उन सभी फैंस को गुड न्यूज़ दी है. आपको बता दें कि इस शो में देवोलीना काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं. आदर्श बहू की छवि रखने वाली देवोलीना के इस शो अभी तक काफी सारे अलग पहलू सामने आ चुके हैं.
शो में देवोलीना की बॉन्डिंग रश्मि देसाई के साथ सबसे शानदार है. पिछले दिनों देवोलीना सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने कनेक्शन को लेकर खूब सुर्खियों में थीं. आपको बता दें कि देवोलीना इस हफ्ते नॉमिनेशन से सेफ हैं. घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते आरती सिंह, माहिरा शर्मा, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा, हिन्दुस्तानी भाऊ और शेफाली जरीवाला भी नॉमिनेट हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
Video: सिद्धार्थ से बोलीं शहनाज- 'मैं तुमसे प्यार करती हूं', शुक्ला जी ने दिया ऐसा रिएक्शन
Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा ने उठाए आरती के कैरेक्टर पर सवाल, भाई कृष्णा अभिषेक ने लिखा इमोशनल पोस्ट
Bigg Boss 13: घर में बेहद खास अंदाज में मना माहिरा शर्मा का बर्थडे, 23 साल की हुई एक्ट्रेस
Viral Video: बिना घाघरा पहने सेट पर शूटिंग के लिए पहुंच गईं एरिका फर्नांडिस, लोगों से ऐसे दिलाया याद
यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)