Dhanashree Verma First Reaction On Divorce Rumors: युजवेंद्र चहल के साथ तलाक की खबरों पर धनश्री वर्मा ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. डांसर ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें किसी तरह की कोई भी सफाई देने की जरूरत नहीं है.


धनश्री ने लिखा है- 'पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे हैं. जो बात सच में परेशान करने वाली है, वो है बेसेलेस राइटिंग्स, फैक्ट चेक से रहित, और नफरत फैलाने वाले फेसलेस ट्रोल्स जिन्होंने मेरे कैरेक्टर को खराब किया. मैंने अपना नाम और ईमानदारी बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है. मेरी खामोशी कमजोरी की निशानी नहीं, लेकिन ताकत की है.'



'मैं अपनी सच्चाई पर ध्यान देना चाहती हूं...'
धनश्री ने पोस्ट में आगे लिखा- 'नेगेटिविटी ऑनलाइन आसानी से फैलती है, दूसरों की सक्सेस के लिए हिम्मत और करुणा की जरूरत होती है. मैं अपनी सच्चाई पर ध्यान देना चाहती हूं और अपनी वैल्यूज पर कायम रहते हुए आगे बढ़ना चुनती हूं. सफाई देने की जरूरत के बिना सच सीधा खड़ा रहता है. ओम नम शिवाय.'



तलाक-अफेयर की खबरों पर आया ऐसा रिएक्शन
बता दें कि लंबे समय से खबरें आ रही हैं कि धनश्री वर्मा अपने पति युजवेंद्र चहल से तलाक लेने जा रही हैं. दरअसल कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है जिसके बाद से इन अफवाहों ने तूल पकड़ लिया. तलाक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर लोग धनश्री पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के भी आरोप लगा रहे थे. उनका नाम कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ जोड़ा जा रहा था. ऐसे में अब धनश्री ने सभी को जवाब दिया है, हालांकि उन्होंने तलाक की खबरों में सच्चाई होने या ना होने को लेकर कोई बात नहीं की है.