धनाश्री वर्मा को 'झलक दिखला जा' के लिए मिला क्रिकेटर्स का सपोर्ट, पति युजवेंद्र चहल से लेकर शिखर धवन तक ने कहा- 'ऑल द बेस्ट'
Dhanashree Verma In Jhalak Dikhla Jaa: धनाश्री वर्मा को पति युजवेंद्र चहल की तरफ से झलक दिखला जा के लिए भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. युजवेंद्र के क्रिकेटर दोस्तों ने भी उन्हें फिनाले के लिए विश किया है.

Dhanashree Verma In Jhalak Dikhla Jaa 11: डांसर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनाश्री वर्मा डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में अपने हुनर का लोहा मनवा रहा हैं. बीते दिनों उन्हें चोट भी लग गई थी लेकिन इसके बावजूद वे फिनाले में पहुंचने के लिए लगातार मेहनत कर रही हैं. ऐसे में डांसर को उनके पति युजवेंद्र चहल की तरफ से भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. इसके साथ ही युजवेंद्र के क्रिकेटर दोस्तों ने भी उन्हें फिनाले के लिए विश किया है.
युजवेंद्र चहल ने एक वीडियो के जरिए अपनी पत्नी धनाश्री वर्मा को सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा- 'तुम्हे दोबारा डांस करता हुआ देखकर बहुत खुश हूं. मुझे तुम पर गर्व है. मैं जानता हूं कि तुम्हारे घुटने 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं. लेकिन तुम बहुत अच्छा कर रही हो. हम सबको तुमपर फख्र है. हम सब तुम्हें फिनाले में देखना चाहते हैं. तो प्लीज आप लोग इसके लिए वोट करें.'
View this post on Instagram
मोहम्मद सिराज ने किया सपोर्ट
क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने भी वीडियो के जरिए धनाश्री को सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा- 'आपको टीवी पर देखकर बहुत अच्छा लग रहा है, आपका एटिट्यूड आपकी एनर्जी... हम लोगों की दुआ है कि आप ग्रैंड फिनाले में पहुंचे. बेस्ट विशेज, गुड लक.' वहीं शिखर धवन ने कहा- 'धाना तुम्हें दोबारा स्टेज पर डांस करते हुए देखना बहुत प्यारा है. गुड लक...अच्छा करो'
इन क्रिकेटर्स ने भी किया विश
श्रेयस अय्यर ने कहा- 'लगने के बाद भी तुम्हें डांस करते देख बहुत खुश हूं. हम सब यहां सपोर्ट के लिए हैं और तुम्हें फिनाले में देखना चाहते हैं.' सूर्य कुमार यादव ने कहा- 'मैं बस यही कहूंगा कि दोबारा डांस करते हुए देखकर बहुत खुश हूं. दो सालों से मेहनत तुम कर रही हो वो गजब है. मैंने सबकुछ बहुत करीब से देखा है जो कुछ भी तुमपर गुजरी है. अपनी चोट के साथ जितना तुमने किया है. लेकिन अच्छा है कि तुम एंजॉय कर रही हैं. हमारा सपोर्ट तुम्हारे साथ है.'
ये भी पढ़ें: ससुराल गेंदा फूल फेम Ragini Khanna को नहीं मिला मामा गोविंदा के बड़े स्टार होने का फायदा, ये थी बड़ी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

