युजवेंद्र चहल से एलिमनी लेने के बाद धनश्री वर्मा ने शेयर किया पोस्ट, हाथ में मशाल लिए आईं नजर
Dhanashree Photos:युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में धनश्री ने तलाक के बाद एलिमनी ली है. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.

Dhanashree First Post: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रास्ते अलग हो चुके हैं. दोनों ने तलाक ले लिया और अब एलिमनी को लेकर भी कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. बुधवार को धनश्री और युजवेंद्र के एलिमनी के फैसले की डिटेल्स सामने आई हैं. इसके बाद धनश्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वो हाथ में मशाल लिए हुए नजर आ रही हैं. धनश्री का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. उनका ये लुक बहुत पसंद किया जा रहा है.
फोटोज में धनश्री के एक्सप्रेशन ऐसे थे कि हर कोई इसकी तरफ खिंच रहा है. उनके चेहरे पर एक आग सी नजर आ रही है. जिसे देखकर लोग काफी कमेंट भी कर रहे हैं.
धनश्री का पोस्ट हुआ वायरल
धनश्री ने 3 फोटोज पोस्ट की है. जिसमें से एक वो हाथ में मशाल लिए नजर आ रही हैं. उन्होंने गोल्डन कलर की आउटफिट पहनी हुई है. उनका सटल लुक काफी इंप्रेस करने वाला है. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट की.
View this post on Instagram
लोगों ने किया ट्रोल
कुछ लोग धनश्री के पोस्ट को पसंद कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक ने लिखा-चहल का घर जलाने के बाद दूसरा घर ढूंढती हुई धनश्री. दूसरे ने लिखा- सो कॉल्ड इंडिपेंडेंट वुमेन. एक ने लिखा- वो इंटेंस लुक, तुमने किल कर दिया इसे, मेरी प्रिंसेस.
मिलेगी इतनी एलिमनी
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक चहल 4.75 करोड़ एलिमनी देने के लिए तैयार हैं. जिसमें से वो 2.37 करोड़ धनश्री को पहले ही दे चुके हैं और बाकी भी दे देंगे. पहले रिपोर्ट्स आईं थीं कि धनश्री ने 60 करोड़ की एलिमनी की डिमांड की थी लेकिन बाद में उनकी फैमिली ने इन सभी को बेसलेस बताया था.
बता दें धनश्री और युजवेंद्र चहल साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल पिछले एक साल से अलग रह रहा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
