पति की बेवफाई देख खूब रोईं Dhanashree Verma, कहा- गैरों के बिस्तर में अपनों का सोना देखा...
Dhanashree Verma New Song: कोरियोग्राफऱ धनश्री वर्मा का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में धनश्री के साथ बेवफाई होती दिखाई गई है. ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Dhanashree Verma New Song: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उनका क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक हो गया है. तलाक के दिन ही धनश्री का नया गाना 'देखा जी देखा मैंने' रिलीज हुआ है. इस गाने में धनश्री का दर्द छलका है. गाने में धनश्री इमोशनल होती नजर आ रही हैं. जिसके बाद लोग उनके इस गाने को उनकी पर्सनल लाइफ से कनेक्ट कर रहे हैं.
धनश्री वर्मा के गाने देखा जी देखा मैंने की बात करें तो इसमें उनके साथ इश्वाक सिंह लीड रोल में नजर आए हैं. गाने में पति की बेवफाई झेलती नजर आ रही हैं. उनका पति अत्याचार कर रहा है जिसके बाद वो घर छोड़कर चली जाती हैं.
गाना हुआ वायरल
देखा जी देखा गाने में धनश्री बहुत ही अच्छा डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने ज्योति नूरान ने गाया है और इसके लिरिक्स जानी ने लिखे हैं. इस गाने को रिलीज हुए अभी दो घंटे ही हुए हैं और इसे 90 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
लोगों ने किए कमेंट
देखा जी देखा गाने को देखने के बाद लोग वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-आज ही युजी भाई और धनश्री की बांद्रा कोर्ट में तलाक की सुनवाई सुनते हुए गाने की टाइमिंग भी गजब है. एक ने लिखा- फायर नहीं वाइल्ड फायर है ये गाना. एक ने लिखा- गाना बहुत अच्छा है सीधे दिल पर जाकर लगा है.
धनश्री और युजवेंद्र चहल ने डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था. दोनों साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद दोनों सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटोज भी शेयर करते रहते थे. धनश्री ने अभी भी अपने इंस्टाग्राम से चहल के साथ फोटोज को नहीं हटाया है. उनकी शादी की फोटोज आज भी वायरल होती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Anupamaa New Promo: राघव की बेटी है राही, क्या होगा जब दोनों का होगा आमना-सामना? 'अनुपमा' में आने वाला है महाट्विस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
