Dhanashree-Yuzvendra Chahal Divorce Rumors: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन खबरों पर कपल की चुप्पी इन्हें और तूल दे रही है. हालांकि धनश्री और चहल ने कुछ ऐसे स्टेटमेंट जारी किए हैं जो इस ओर इशारा कर रही हैं कि कपल सच में तलाक लेकर अपनी राहें अलग करने जा रहा है.
युजवेंद्र चहल के साथ तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा का नाम कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर संग भी जोड़ा जा रहा था. ऐसे में दो दिन पहले ही धनश्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी की थी. इसके जरिए डांसर ने इनडायरेक्टली अपने ऊपर लग रहे एक्स्ट्री मैरिटल अफेयर के आरोपों को सिरे से खारिज किया था. धनश्री ने कहा था कि उन्होंने बहुत मेहनत से अपना नाम बनाया है और कुछ लोग उसे मिट्टी में मिलाना चाहते हैं.
धनश्री ने जारी किया ये स्टेटमेंट
धनश्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था- 'पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे हैं. जो बात सच में परेशान करने वाली है, वो है बेसेलेस राइटिंग्स, फैक्ट चेक से रहित, और नफरत फैलाने वाले फेसलेस ट्रोल्स जिन्होंने मेरे कैरेक्टर को खराब किया. मैंने अपना नाम और ईमानदारी बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है. मेरी खामोशी कमजोरी की निशानी नहीं, लेकिन ताकत की है.'
'सफाई देने की जरूरत के बिना सच...'
धनश्री ने आगे लिखा था कि वे अफवाहों पर कोई सफाई नहीं देना चाहती हैं. उन्होंने लिखा था- 'नेगेटिविटी ऑनलाइन आसानी से फैलती है, दूसरों की सक्सेस के लिए हिम्मत और करुणा की जरूरत होती है. मैं अपनी सच्चाई पर ध्यान देना चाहती हूं और अपनी वैल्यूज पर कायम रहते हुए आगे बढ़ना चुनती हूं. सफाई देने की जरूरत के बिना सच सीधा खड़ा रहता है. ओम नम शिवाय.'
युजवेंद्र चहल ने भी किया रिएक्ट
वहीं युजवेंद्र चहल ने भी एक स्टेटमेंट जारी करते हुए चल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी थी. चहल ने एक पोस्ट करते हुए अपने एक बेटे होने, एक भाई होने और एक दोस्त होने का जिक्र किया था. इस दौरान क्रिकेटर ने अपने पति होने का जिक्र नहीं किया. इसके अलावा चहल ने ये भी कहा कि उनके बारे में चल रही अफवाहें सच हो भी सकती हैं और नहीं भी हो सकती हैं. चहल ने लिखा था- 'मैं अपने सभी फैंस का उनके अटूट प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूं, जिनके बिना मैं यहां तक नहीं आ पाता. लेकिन ये जर्नी अभी खत्म होने से बहुत दूर है. क्योंकि मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैंस के लिए अभी भी कई अविश्वसनीय ओवर देने बाकी हैं.'
'सच हो भी सकती हैं और नहीं भी...'
युजवेंद्र चहल ने आगे लिखा- 'मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है, मैं एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त भी हूं. मैं हाल की घटनाओं, खासकर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में जिज्ञासा को समझता हूं. हालांकि, मैंने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट देखी हैं जिनमें ऐसे मामलों पर अटकलें लगाई जा रही हैं जो सच हो भी सकती हैं और नहीं भी. एक बेटे, एक भाई और एक दोस्त के तौर पर, मैं विनम्रतापूर्वक सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे इन अटकलों में शामिल न हों, क्योंकि उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख पहुंचाया है.'
'प्यार और सपोर्ट पाने की कोशिश करूंगा, हमदर्दी नहीं'
चहल ने पोस्ट के आखिर में लिखा- 'मेरे पारिवारिक मूल्यों ने मुझे सिखाया है कि हमेशा सबके लिए अच्छा चाहूं, शॉर्टकट अपनाने के बजाय डेडीकेशन और कड़ी मेहनत से सफलता हासिल करने की कोशिश करूं और मैं इन वैल्यूज को लेकर कमिटेड हूं.आशीर्वाद के साथ, मैं हमेशा आपका प्यार और सपोर्ट पाने की कोशिश करूंगा, हमदर्दी नहीं, लव ऑल.'
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल संग अफेयर रूमर्स पर भड़कीं RJ महवश, कहा- 'अपनी इज्जत बचाने के लिए मेरे नाम ना घसीटें'