Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अलग हो गए हैं. मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में आज इस जोड़ी का तलाक फाइनल हो गया है. धनश्री और चहल 18 महीनों से अलग रह रहे थे. वहीं शादी के चार साल बाद धनश्री और चहल का रिश्ता अब खत्म हो गया है.


दोनों साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. धनश्री और चहल के तलाक पर क्रिकेटर के वकील का बयान भी सामने आ गया है.


चहल के वकील ने कही ये बात
तलाक के बाद यजुवेंद्र चहल के वकील नितिन कुमार ने बताया, 'कोर्ट ने दोनों को तलाक दे दिया है. दोनों पार्टी का डिवोर्स हो गया है. दोनों ने म्यूचुअल कंसेंट से डिवोर्स लेने के लिए कहा था उसे कोर्ट ने एक्सेप्ट कर लिया. दोनों अब पति पत्नी नहीं हैं.'


चेहरा छिपाकर पहुंचे थे कोर्ट
युजवेंद्र चहल और धनश्री दोनों ही जब कोर्ट आए थे तो उन्होंने अपना चेहरा मास्क से ढका हुआ था. दोनों में से कोई भी बाहर नहीं रुका था. कार से उतरते ही दोनों सीधे कोर्ट में अंदर चले गए थे. मास्क से चेहरे को कवर करने की वजह से चहल को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. उन्होंने खुद को इस तरह से कवर किया था कि कोई उन्हें पहचान भी नहीं पा रहा था.


 








धनाश्री को मिली इतनी एलिमनी
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक चहल धनश्री को बतौर एलिमनी 4 करोड़ 75 लाख रुपये देंगे. जिसमें से वो 2 करोड़ 37 लाख पहले ही दे चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक- कंसेंट टर्म के अनुसार चहल ने धनश्री को 4 करोड़ 75 लाख रुपए की परमानेंट एलिमनी देने पर सहमति जताई थी, जिसमें से 2 करोड़ 37 लाख 55 हजार रुपए पहले ही दिए जा चुके हैं. 


एलिमनी देने के बाद चहल ने आज बिना कहे ही कोर्ट में बहुत कुछ कह दिया. आज तलाक के लिए यजुवेंद्र चहल जो टीशर्ट पहनकर पहुंचे थे, उस पर लिखा था- Be Your Own Sugar Daddy. इसका हिंदी में मतलब होता है 'खुद के लिए आर्थिक रूप से सक्षम बनें और अपनी जरूरतें खुद पूरी करें, बिना किसी और पर निर्भर हुए.' 



बता दें कि युजवेंद्र चहल ने 8 अगस्त 2020 को यूट्यूबर, डांस कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट धनश्री से सगाई की थी. उन्होंने रियलिटी शो झलक दिख जा में भी हिस्सा लिया था और 22 दिसंबर, 2020 को दोनों ने गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी की थी.


ये भी पढ़ें: 'हर बार मुझे रात की शूटिंग करने पर मजबूर करते हैं', Rashmika Mandanna ने थामा के निर्देशक को लेकर कहा ये, बोलीं- मेरी जिंदगी की कहानी