Kundali Bhagya: ‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा कहने वाले हैं धीरज धूपर! क्या करण की जगह ये एक्टर आएंगे नजर?
Kundali Bhagya: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में एक नया ट्विस्ट आने वाला है. एक लेटेस्ट रिपोर्ट में धीरज धूपर के शो छोड़ने और एक नए एक्टर के जुड़ने के बारे में खुलासा हुआ है.
![Kundali Bhagya: ‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा कहने वाले हैं धीरज धूपर! क्या करण की जगह ये एक्टर आएंगे नजर? Dheeraj Dhoopar is to leave Kundali Bhagya as per report Kundali Bhagya: ‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा कहने वाले हैं धीरज धूपर! क्या करण की जगह ये एक्टर आएंगे नजर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/90d18bf04f2620f85f60c7a3e4eac414_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kundali Bhagya: ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) टीवी इंडस्ट्री के टॉप सीरियल्स में से एक है. इस डेली सोप के हर किरदार को पसंद किया जाता है, खासकर करण लूथरा (Karan Luthra) और प्रीता अरोड़ा (Preeta Arora) की जोड़ी टीवी की पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ी है. हालांकि, लगता है कि, ये ऑन-स्क्रीन जोड़ी जल्द ही अलग हो सकती है.
जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण लूथरा के रूप में नजर आ रहे हैं धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) ‘कुंडली भाग्य’ से अलविदा कहने वाले हैं. कहा जा रहा है कि, शो में एक नया चेहरा नजर आने वाला है, ऐसे में अनुमान तेज है कि, क्या धीरज की जगह टीवी का एक दिग्गज सितारा लेने वाला है.
शक्ति अरोड़ा की एंट्री
दरअसल, ‘ई-टाइम्स’ को एक सूत्र ने बताया है कि, इस शो में जल्द ही शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) की एंट्री होने वाली है. सूत्र का कहना है, “शो में नए हीरो के रूप में शक्ति को पाकर हम खुश हैं. बदलाव को जगह देने के लिए स्टोरीलाइन पर काम कर रहे हैं.”
गुडबाय करने को तैयार धीरज धूपर!
वहीं, सूत्र ने ये कंफर्म किया है कि, धीरज धूपर शो छोड़ने के लिए एकदम तैयार हैं. सोर्स के मुताबिक, “धीरज ने आगे बढ़ने का फैसला किया है. यह एक लाभदायक संगति थी और जब तक यह चली, तब तक यह अच्छा रहा.” हालांकि, अभी तक ये बात साफ नहीं हुई है कि, शक्ति शो में करण की भूमिका निभाएंगे या एक नया किरदार देखने को मिलेगा.
आपको बता दें कि, शक्ति अरोड़ा ‘मेरी आशिकी तुम से ही’, ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ और ‘तेरे लिए’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. वहीं, धीरज की बात करें तो, वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी विन्नी धूपर प्रेग्नेंट हैं और अगस्त 2022 में उनके बेबी के आने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)