शूटिंग के दौरान धीरज धूपर के शो Saubhagyavati Bhava 2 के सेट पर घुसा तेंदुआ, फिर हुआ ये
Saubhagyavati Bhava 2: सौभाग्यवती भव: का नया सीजन जल्द रिलीज होने वाला है. शो की कास्ट ने शूटिंग शुरू कर दी है. खबरें हैं कि शो के सेट पर तेंदुआ घुस गया था.
![शूटिंग के दौरान धीरज धूपर के शो Saubhagyavati Bhava 2 के सेट पर घुसा तेंदुआ, फिर हुआ ये Dheeraj Dhoopar Saubhagyavati Bhava 2 set Leopard enters there was no harm शूटिंग के दौरान धीरज धूपर के शो Saubhagyavati Bhava 2 के सेट पर घुसा तेंदुआ, फिर हुआ ये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/05/e6396000f03b49e3bdd027bb2aefba4c1693906485513587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saubhagyavati Bhava 2: टीवी का पॉपुलर शो सौभाग्यवती भव: का अब नया सीजन फैंस को एंटरटेन करने वाला है. शो का सेकंड सीजन आ रहा है. सीरियल की शूटिंग शूरू हो गई है. अब खबरें हैं कि 4 सितंबर को शो के सेट में तेंदुआ घुस गया था, उस समय शूटिंग जारी थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मुताबिक, सेट पर क्रू मेंबर्स और कास्ट मेंबर्स उस वक्त मौजूद थे. किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि, सभी मेंबर्स के लिए जो उस वक्त सेट पर मौजूद थे, उनके लिए ये बहुत डरावनी सिचुएशन हो गई थी.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी टीवी शो के सेट पर तेंदुआ घुस गया हो. इससे पहले शो अजूनी के सेट पर भी तेंदुआ घुस गया था और उसने एक डॉग पर अटैक कर दिया था. डॉग के अलावा शो के किसी मेंबर को नुकसान नहीं पहुंचा था. सेट पर पैनिक सिचुएशन हो गई थी. इसके अलावा शो नीरजा और मेरी सास भूत है के सेट पर भी तेंदुआ घुस गया था.
धीरज धूपर को लगी चोट
बता दें कि सौभाग्यवती भव: 2 के लीड एक्टर धीरज धूपर हाल ही में सेट पर इंजर्ड हो गए थे. हालांकि, एक्टर ने शूटिंग जारी रखी थी. उन्होंने इस बारे में कहा था, 'शूटिंग के दौरान चोट लगना और बीमार पड़ना ये एक एक्टर की जिंदगी का हिस्सा है. और मेरे लिए काम सबसे पहले आता है. हालांकि, चोट में काफी दर्द था, लेकिन मैंने इससे किसी और के काम को इफेक्ट नहीं होने दिया. ये मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ था, मैं इससे पहले भी सेट पर चोटिल हुआ हूं. लेकिन मैं अपने काम पर फोकस रखता हूं.'
ये भी पढ़ें- Jawan Advance Booking: ओपनिंग डे पर शाहरुख खान की 'जवान' की इतनी कमाई पक्की, एडवांस बुकिंग में ही तोड़ दिए रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)