डिलीवरी के बाद Vinny Arora ने 9 महीने में कम किया 12 किलो वजन, पति Dheeraj Dhoopar की तारीफ में कही ये बात
Vinny Arora Transformation: टीवी एक्टर धीरज धूपर की पत्नी विन्नी अरोड़ा ने 9 महीने में शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जिसका वीडियो देख लोग हैरान हैं. एक्ट्रेस ने इसके लिए अपने पति की तारीफ की है.
![डिलीवरी के बाद Vinny Arora ने 9 महीने में कम किया 12 किलो वजन, पति Dheeraj Dhoopar की तारीफ में कही ये बात Dheeraj Dhoopar wife Vinny Arora lost 12 Kg in just 9 month after delivery shared her transformation video डिलीवरी के बाद Vinny Arora ने 9 महीने में कम किया 12 किलो वजन, पति Dheeraj Dhoopar की तारीफ में कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/12/8b28305553ce5482eae4016c584716021683857642311454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vinny Arora Weight Loss Journey: वजन कम करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है, खासकर महिलाओं के लिए डिलीवरी के बाद वजन कम करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. कई महिलाओं को अपने शेप में आने में थोड़ा ज्यादा समय लग जाता है तो कुछ को कम समय लगता है. छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा को वेट लॉस कम करने में 9 महीने का समय लगा और उन्होंने इन 9 महीनों में 12 किलो से ज्यादा वजन कम कर लिया है.
विन्नी अरोड़ा का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन
अगस्त 2022 में विन्नी अरोड़ा ने एक बेटे को जन्म दिया था. डिलीवरी के बाद ही एक्ट्रेस ने अपने वजन को कम करने की जर्नी शुरू कर दी थी. सोशल मीडिया पर ‘मात-पिता के चरणों में स्वर्ग’ एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 9 महीने पहले और बाद का वीडियो देखा जा सकता है. विन्नी ने 9 महीनों में शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जिसे देख फैंस ही नहीं, सेलिब्रिटीज भी हैरान हैं.
विन्नी अरोड़ा ने कम किए 12 किलो
विन्नी अरोड़ा ने वीडियो के साथ एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है और अपने पति व एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) की तारीफ की है. विन्नी ने लिखा, “मैं 6 महीने पीपी पर काम करना शुरू कर दिया, हमने बस 9 पूरे किए हैं और मैंने 12 किलो प्लस कम किया है. मैं अब खुद को मेंटली और फिजिकली महसूस करती हूं. पहले 45 दिन @perumalswami_mma ने मुझे अपनी गति को ध्यान में रखते हुए कुछ जबरदस्त वर्कआउट करवाए और मैंने तुरंत 7-8 किलो वजन कम किया.”
View this post on Instagram
विन्नी अरोड़ा ने की पति की तारीफ
विन्नी ने आगे लिखा, “अगले 45 दिनों में @mindfulwithanuja ने मुझे अपने डाइट को बैलेंस करने में मदद की, इसलिए मुझे ताकत की कमी महसूस नहीं हुई और मेरी ब्रेस्टफीडिंग भी सही तरह से जारी रही. मैं अपने परिवार और दोस्तों को इतना सपोर्ट और प्रशंसा करने के लिए थैंक्यू कहना चाहती हूं, खासकर पति धीरज धूपर को धन्यवाद जिन्होंने मेरे वजन पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने हमेशा मुझे बताया कि मैं कितनी सुंदर दिखती थी और मैं पहली बार मोटी नहीं हुई हूं. यह एक अवॉर्ड विनिंग स्पीच की तरह लग सकती है, क्योंकि यह फीलिंग बिल्कुल ऐसी ही है. आखिर में लिटिल सा डांस.”
यह भी पढ़ें- Siddhivinayak मंदिर दर्शन करने पहुंचे Anupamaa के अनुज, पत्नी संग गौरव ने लिया बप्पा का आशीर्वाद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)