Dheeraj Dhoopar Wife Vinny Arora: ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) की पत्नी विन्नी अरोड़ा धूपर (Vinny Arora Dhoopar) टीवी की दुनिया से दूर हैं, लेकिन एक मां का किरदार बखूबी निभा रही हैं. कपल ने पिछले साल एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम जैन है. अपनी मां की जर्नी को यादगार बनाने के लिए विन्नी अरोड़ा ने अपने ब्रेस्ट मिल्क से एक खास चीज बनाई है.


विन्नी का अनोखा पेंडेंट


विन्नी धूपर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ आस्क मी एनिथिंग सेशन किया. इस दौरान एक यूजर ने उनके गले में मौजूद एक पेंडेंट के बारे में पूछा, जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक प्यारी बात बताकर सभी का दिल छू लिया. विन्नी ने बताया कि उन्होंने अपने ब्रेस्ट मिल्क और बेटे की गर्भनाल के स्टंट से पेंडेंट बनवाया है, जिसे वह अपने गले में पहनती हैं.








धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा का बेटा


धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा शादी के 6 साल बाद माता-पिता बने थे. 10 अगस्त 2022 को कपल ने अपनी जिंदगी में एक बेटे का स्वागत किया था. कपल के बेटे जैन की तस्वीरें औऱ वीडियोज फैंस को बहुत पसंद आते हैं. अभी जैन एक साल का भी नहीं हुआ है और लोग उसके दीवाने हैं.


विन्नी अरोड़ा के टीवी शोज


31 साल की विन्नी अरोड़ा छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं, जो पिछले कुछ समय से टीवी से दूर हैं. विन्नी ने ‘कस्तूरी’ शो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वह ‘कुछ इस तरह’, ‘आठवां वचन’, ‘इतना करो ना मुझे प्यार’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘मात-पिता के चरणों में स्वर्ग’, ‘शुभ विवाह’, ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘लाडो’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. आखिरी बार विन्नी को ‘लाल इश्क’ में देखा गया था.


यह भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं Dipika Kakar की ननद Saba Ibrahim, प्रेग्नेंसी में आईं ये दिक्कतें