Hina Khan Breakup: टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. फिलहाल बिग बॉस (Bigg Boss) कंटेस्टेंट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर की गई क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई है. फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि हिना खान की लवलाइफ मे कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है और उनका बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) से ब्रेकअप हो गया है.


हिना ने पोस्ट में धोखा देने की लिखी थी बात
बता दें कि हिना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट में लिखा था, “धोखा ही एकमात्र सच है जो टिका रहता है.” दूसरी पोस्ट में हिना ने लिखा, “जिसने आपको धोखा दिया उस पर कभी अंधा विश्वास करने के लिए खुद को माफ करना ना भूलें, कभी-कभी एक अच्छा दिल बुरी चीजों को नहीं देखता है.” हिना खान की इन क्रिप्टिक पोस्ट के बाद फैंस टेंशन में आ गए हैं.






हिना खान की पोस्ट के बाद फैंस हुए परेशान
धोखे को लेकर की गई पोस्ट के बाद हिना खान ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं. उनके फैंस और वेलविशर्स उनकी पोस्ट के बारे में कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्या हुआ मैम, प्लीज बता दीजिए, हम बहुत ज्यादा परेशान हैं." एक अन्य ने पूछा, "@eyehinakhan #hinaholics चिंतित हैं. क्या आप ठीक हैं”?






सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट के स्क्रीनशॉट
बता दें कि हिना खान ने इंस्टा स्टोरी से अपने ये पोस्ट डिलीट भी कर दिए हैं. लेकिन उनकी पोस्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैंस यही कह रहे है कि उनके और उनके बॉयफ्रेंड के बीच सब ठीक रहे. जहां कुछ लोग ये मान रहे है कि हिना की लव लाइफ में टेंशन चल रही है तो वहीं कुछ इसे एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए नई स्ट्रैटजी मान रहे हैं. वैसे ये तो हिना ही बता सकती हैं कि आखिर सच क्या है?


यह भी पढ़ें- Year Ender 2022: इस साल यूट्यूब पर रहा साउथ का दबदबा, Pushpa के इन गानों ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट