मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा टीवी पर ही दर्शकों का दिल नहीं जीतते बल्कि रिलय लाइफ में जरूरतमंदों की सेवा करने में उन्होंने एक मिसाल कायम की है. जी हां, कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी ने अपनी शादी के दौरान बचे हुए खाने को 'फीडिंग इंडिया' नाम के एक एनजीओ को सौंप दिया जो जरूरतमंदों को खाना खिलाने का काम करते हैं. कपिल और गिन्नी के ऐसा करने से कई भूखों को खाना नसीब हो पाया.


एनजीओ के फाउंडर अंकित कवतरा ने एक पोर्टल से बात करते हुए बताया, ''कपिल शर्मा ने इस बड़े मौके पर जरूरतमंदों के बीच खाना दान कर के एक मिसाल कायम की है. कपिल के ऐसा करने से बाकी लोग भी इस नेक काम के लिए मोटीवेट होंगे. मैं आशा करता हूं कि कपिल के ऐसा करने से पूरा देश खाना बर्बाद नहीं करने के लिए सजग होगा और शादियों में बचा हुआ खाना जरूरतमंदों को दान करेगा.''


कैसा था खाना


खाने की बात करें तो कपिल की शादी में पंजाबी खाना परोसा गया था. इसके साथ ही कुछ विशेष थाई व्यंजन भी थे. कपिल की शादी में पंजाबी व्यजन के अलावा 100 से ज्यादा वेज और नॉन वेज दोनों तरह के व्यजंन परोसे गए.


कपिल और गिन्नी ने 12 दिसंबर 2018 को जलंधर में शादी की थी. उन्होंने 14 दिसंबर 2018 को अमृतसर में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लिए एक रिसेप्शन आयोजित किया था. दोनों जल्द ही मुंबई लौटेंगे और 24 दिसंबर को एक और रिसेप्शन के मेजबान बनेंगे. कपिल अपने आने वाले शो द कपिल शर्मा शो के लिए शूटिंग भी फिर से शुरू कर सकते हैं, शर्मा के शो का एक नया प्रोमो भी हाल ही में लॉन्च किया गया है.