सलमान की दरियादिली: एकता कपूर का शो पाने में इस कलाकार की मदद की
मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान नन्हें सितारों और अपनी बुलंदियों छू लेने वालों का माद्दा रखने वाले कलाकारों और सिंगर्स को बेहतरीन मौके दिलाने के लिए जाने जाते हैं. भले ही वह नवोदित योगिता बिहानी को अपने प्रोडक्शन की आगामी फिल्म 'लवरात्रि' में न ले पाए हों, लेकिन उन्होंने 'प्यारे' सुपरस्टार की तरह उन्हें जानी-पहचानी शो मेकर एकता कपूर के आने वाले शो 'दिल ही तो है' में काम दिलाकर उनकी मदद की है.
योगिता ने बताया, "वह (सलमान) बहुत मजेदार और प्यारे हैं. मैंने उनकी फिल्म 'लवरात्रि' के लिए ऑडिशन दिया था. उस ऑडिशन के कारण मैं उन्हें याद थी. यह शानदार था. उन्होंने कहा कि मैं टॉप की लड़कियों में से एक थी, लेकिन उनमें से एक को चुनना था. उन्होंने कहा कि मेरा चेहरा अच्छा है और जल्द ही कुछ काम मिलेगा और मुझे जल्द ही कुछ (दिल ही तो है) मिला."
उन्होंने कहा, "मैंने मुख्य किरदार के लिए ऑडिशन दिया था. मुझे अच्छा नहीं लगा कि मुझे भूमिका नहीं मिली! मेरा ऑडिशन अच्छा था, जो सलमान खान को याद रहा. यह बात मुझे बहुत अच्छी लगी. यहां तक कि पलक (शो में उनका किरदार) यहां अन्य कलाकार भी बहुत अच्छे हैं. शायद मैं इसके लिए बिल्कुल फिट हूं और उस भूमिका के लिए फिट नहीं थी."
सोनी एंटरटेंमेंट पर धारावाहिक का प्रीमियर होना बाकी है, लेकिन इसके पहले ही यह चर्चा में है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह प्रफेक्ट लॉन्च है. मैं इसे किसी फिल्म से कम नहीं कहूंगी. इसकी कहानी शानदार है."