DID Super Moms: 27 साल पहले उर्मिला मातोंडकर के इस सुपरहिट गाने में बैकग्राउंड डांसर थे रेमो डिसूजा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Urmila Matondkar On Remo D'Souza: एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने 'डीआईडी सुपर मॉम्स' पर खुलासा किया है कि, रेमो डिसूजा उनकी फिल्म के एक गाने में बैकग्राउंड डांसर थे.
![DID Super Moms: 27 साल पहले उर्मिला मातोंडकर के इस सुपरहिट गाने में बैकग्राउंड डांसर थे रेमो डिसूजा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा DID Super Moms Urmila Matondkar revealed Remo Dsouza is background dance in song rangeela re DID Super Moms: 27 साल पहले उर्मिला मातोंडकर के इस सुपरहिट गाने में बैकग्राउंड डांसर थे रेमो डिसूजा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/b0bf171c1043783705ec96a0243c05d81659859245_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DID Super Moms: डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स’ (Dance India Dance Super Moms) जब से जी टीवी पर प्रसारित हुआ है, दर्शकों के बीच छाया हुआ है. इस शो को बॉलीवुड एक्ट्रेसेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar), भाग्यश्री (Bhagyashree) और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) जज कर रहे हैं. जबकि इसे जय भानुशाली (Jay Bhanushali) होस्ट कर रहे हैं. शो में कई सुपर मॉम्स अपने डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगा रही हैं. उनके डांस परफॉर्मेंस को देख जजेस भी अपने पैर थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं.
‘डीआईडी सुपर मॉम्स’ की कंटेस्टेंट रिद्धि तिवारी ने जब फिल्म ‘रंगीला रे’ के गाने ‘यारो सुन लो जरा’ पर डांस किया तो उर्मिला मातोंडकर को अपनी फिल्म का ‘रंगीला रे’ गाना याद आ गया, जिसमें उनके साथ रेमो डिसूजा भी नजर आए थे. उर्मिता मातोंडर ने इस गाने के सीन को रिक्रिएट किया और रेमो के साथ डांस किया. शो में उर्मिला ने खुलासा किया कि, रेमो इस गाने में बैकग्राउंड डांसर थे. उस वक्त रेमो अपने करियर के शुरुआती चरण में थे.
उर्मिता मातोंडकर के गाने में बैकग्राउंड डांसर थे रेमो डिसूजा
शो में उर्मिला मातोंडकर ने इसका खुलासा करते हुए कहा, “बहुत से लोग नहीं जानते कि, मैंने रेमो को अपने साथ मंच पर क्यों बुलाया है, लेकिन मैं सभी को सूचित करना चाहूंगी कि, वह भी 27 साल पहले मेरे साथ इस गाने में थे. उस समय वह एक बैकग्राउंड डांसर थे और वह अपने करियर के शुरुआती चरण में थे.” इसके बाद रेमो ने उर्मिला का आभार जताया और बताया कि, वह उनके साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
उर्मिला मातोंडकर-रेमो डिसूजा का डांस वीडियो
हाल ही में, रेमो डिसूजा ने उर्मिला मातोंडकर के साथ 27 साल पहले और वर्तमान समय का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दोनों गाना ‘रंगीला रे’ में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया है, “मैंने कभी सफलता का सपना नहीं देखा, मैंने काम किया है. अगर मैं इसे कर सकता हूं तो कुछ भी कर सकता हूं.”
View this post on Instagram
उर्मिला मातोंडकर की फिल्म
उर्मिला मातोंडकर की फिल्म 'रंगीला रे' (Rangeela Re) 1995 में आई थी, जिसमें उनके अलावा आमिर खान (Aamir Khan) और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिकाओं में थे. इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था.
यह भी पढ़ें
दुबई में Dipika Kakar के साथ कार में रोमांटिक हुए Shoaib Ibrahim, पत्नी को कुछ यूं फील कराया स्पेशल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)