भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अंतरा विश्वास, जिन्हें मोनालिसा के नाम से जाना जाता है, का कहना है कि उन्होंने कभी एक फिक्शन टीवी शो में एक्टिंग करने के लिए नहीं सोचा था.





एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट छोटे परदे पर अपना आगाज करने के लिए तैयार हैं. वह स्टार प्लस के आने वाले शो नज़र पर मोहना (एक डायन) का किरादर निभाने वाली हैं.





टेलीचक्कर एंटरटेन्मेंट पोर्टल से बात-चीत के दौरान मोनालिसा ने कहा, "एक लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री होने के नाते, मैंने छोटे परदे पर फिक्शन करने के लिए कभी विचार नहीं किया था. असल में, जब तक 'नज़र' को मेरे लिए ऑफर नहीं किया गया था, तब तक मैं टेलीविज़न पर एक फिक्शन शो नहीं करना चाहती था."





मोनालिसा ने आगे कहा, "जब मुझे शो के लिए संपर्क किया गया, तो मुझे इस शो की स्क्रिप्ट काफी आकर्षक और अनट्रेडीशनल लगी. डायन की दिलचस्प विशेषताएं जैसे कि 'चोटी' और उनकी कई शक्तियों ने मुझे इस शो में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. यह इस शो का एक अहम हिस्सा है. "