Digangana Suryavanshi Birthday: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी आज 14 अक्टूबर को अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. छोटी सी उम्र में एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत करने वाली दिगांगना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.


7 साल की उम्र से शुरू किया था अपना करियर 
बता दें कि 7 साल की उम्र बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने अपने करियर की शुरआत की थी. सीरीज का नाम'क्या हादसा क्या हकीकत' था. इसके बाद उन्होंने कई सारे सीरियल्स में सपोर्टिंग रोल्म भी निभाए.   लेकिन साल 2013 में स्टार प्लस के शो 'वीर की अरदास वीरा' से उन्हें असली पहचान मिली.



अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली थी
इस सीरियल में वीरा का रोल अदा कर दिगांग घर-घर में मशहूर हो गई थीं. इस शो में उन्होंने अपनी मासूमियत और बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली थी. वहीं काफी कम उम्र में दिगांगना ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. 


ब‍िग बॉस की यंगेस्ट कंटेस्टेंट रह चुकी हैं द‍िगांगना
वहीं साल 2015 में दिगांगना ने बिग बॉस 9 में भी हिस्सा लिया था. यहां वह सबसे यंगेस्ट कंटेस्टेंट थी. उनकी उम्र उस वक्त 17 साल थी. वहीं छोटे पर्दे के साथ-साथ दिगांगना बड़े पर्दे पर भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. साल 2018 में आई फिल्म फ्राई डे से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा दिगांगना जलेबी में भी नजर आ चुकी हैं.



साउथ फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम
वहीं बॉलीवुड के साथ साथ दिगांगना ने साउथ इंडिस्ट्री में भी काम किया है. दिगांगना ने 2019 में तमिल फिल्म 'धनुषु राश‍ि नेयरगले' में भी काम किया था.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: छोटा राजन के कॉल ने बना दिया था टॉप क्राइम रिपोर्टर से अपराधी, 6 साल जेल में रहीं, अब Salman Khan के शो में होगी एंट्री, जानें कौन हैं वो