'मिर्जापुर' के गुड्डू ने डिजिटल प्लेटफॉर्म को लेकर कही बड़ा बात, खूब पसंद आया था फैंस को अली फजल का रोल
वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले सीजन के डायलॉग, स्टोरी और किरदार दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय रहे हैं.
वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले सीजन के डायलॉग, स्टोरी और किरदार दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय रहे हैं. ऐसे में दूसरे सीजन की तैयारी में लगे अभिनेता अली फजल का कहना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कंटेंट शोबिज में तूफान ला रहे हैं.
अली ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "यह कहने की जरूरत नहीं है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म कंटेंट इंडस्ट्री में तूफान ला रहे हैं. यहां बहुत कुछ हो रहा है और कई नए कंटेट आ रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, ऐसे प्लेटफॉर्म्स और कंटेंट की संख्या काफी है जो कई स्तरों पर फिल्मों से कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहीं हैं."
अमेजन प्राइम वीडियो के 'मिर्जापुर 2' के अलावा अली ने ओरिजिनल वेब फिल्म भी साइन की है, जिसका निर्देशन समित बासु और शशांक घोष करेंगे.
इसके साथ ही अभिनेता ने कहा, "भारत में बढ़ रहे मोबाइल फोन और इंटरनेट के साथ ही डिजिटल तौर पर हम अच्छे कंटेट प्रोड्यूस कर रहे हैं और आगे की ओर बढ़ रहे हैं और मैं इस परिवर्तन की लहर का हिस्सा बन कर खुश हूं." आपको बता दें कि 'मिर्जापुर' में 'गुड्डू' के जबरदस्त किरदार में दिखाई दिए थे.
कोरियोग्राफर वैभव घूगे की पत्नी की हुई गोदभराई, यू फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13 में नजर आ सकती हैं राहुल गांधी को प्रपोज करने वाली महिका शर्मा, शेयर की बोल्ड तस्वीर राहुल गांधी को पीएम बनाने के लिए टीवी अभिनेत्री ने रखा था व्रत, अब कही ये बड़ी बात महिका शर्मा ने किया राहुल गांधी से अपने प्यार का इजहार, तस्वीर शेयर कर लिखी दिल की बात