Fraud Case: साल 2020 में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भारत के सबसे पॉपुलर कार डिजाइनर और कार मोडिफिकेशन स्टूडियो 'डीसी डिजाइन' के संस्थापक दिलीप छाबड़िया और उसके बेटे बोनिटो छाबड़िया (Bonito Chhabria) समेत अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था. इस मामले में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने बोनिटो छाबड़िया को गिरफ्तार कर लिया है.
कपिल शर्मा ने बीते साल दिलीप, उनके बेटे बोनिटो और अन्य लोगों के खिलाफ 5.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कपिल शर्मा ने पिछले साल मुंबई में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने दिलीप छाबड़िया के बेटे पर उनसे 5.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की आरोप लगाया था.
कपिल ने साल 2020 में दर्ज कराई थी शिकायत
कपिल ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने अपने लिए एक वैनिटी बस को डिजाइन करने के लिए मार्च और मई 2017 के बीच छाबड़िया को पांच करोड़ रुपये दिए थे लेकिन साल 2019 तक कोई काम नहीं किया गया. इस मामले में पुलिस ने उच्च स्तर पर जांच कर दी थी. सितंबर 2020 में कपिल शर्मा ने आर्थिक अपराध शाखा (EOW) से संपर्क किया और छाबड़िया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. प्रारंभिक सुनवाई के बाद ट्रिब्यूनल ने छाबड़िया की कंपनी के अकाउंट्स को फ्रीज करने का आदेश दिया था.
शिकायत करने वालों में एक्ट्रेस भी शामिल
बता दें कि दिलीप छाबड़िया देश के जाने-माने कार डिजाइनर हैं. उन्होंने कई मशहूर हस्तियों, विशेषकर बॉलीवुड हस्तियों की वैनिटी वैन को डिजाइन किया है. वास्तव में पांच शिकायतकर्ताओं में से एक एक्ट्रेस है जिसने दिलीप छाबड़िया पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें :-