टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल के नाम से मशहूर एक्टर दिलीप जोशी के घर में हथियारबंद लोगों के घुसने की खबर थी! ऐसा बताया जा रहा था कि इससे एक्टर की जान को खतरा था. कुल 25 अपराधियों ने दिलीप जोशी के घर को घेर लिया था! खबर नागपुर पुलिस तक पहुंची. कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर बम हमले की खबर थी. इस बार उस लिस्ट में नया नाम अभिनेता दिलीप जोशी का भी था. इस मामले में दिलीप जोशी ने सच्चाई पर से पर्द उठाया है.


एक्टर ने खबर को बताया बेबुनियाद


दिलीप जोशी ने कहा, "भला हो उसका जिसने ये गलत खबर फैलायी. मुझे इतने लोगों के फोन आए मेरा हाल चाल पूछने के लिए. इतने सारे पुराने दोस्तों और फैमिली ने फोन किया. उनसे मिलना अच्छा रहा. मुझे पता चला कि लोग मुझसे कितना प्यार करते हैं. इतने सारे लोग मेरे और मेरे परिवार के बारे में चिंतित थे, यह खुशी की बात थी." 


साथ में उन्होंने ऐसी खबरों को लेकर कहा, हमने अगर कुछ किया हो तो ऐसी कोई बात निकले, ये बिना सिर पैर वाली खबर है.


ऐसी अफवाहें थीं कि नागपुर कंट्रोल रूम पर एक शख्स की कॉल आई थी. उस व्यक्ति ने कहा कि 25 लोगों ने दिलीप जोशी के शिवाजी पार्क स्थित घर को बंदूकों और हथियारों से घेर लिया. पुलिस को संदेह था कि एक्टर दिलीप जोशी को उसी व्यक्ति ने धमकी भरा फोन किया होगा, जिसने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर पर बम की धमकी की सूचना दी थी. 


पुलिस के लिए बन गई थी सिरदर्दी


उस आदमी ने केवल धमकी की ही खबर नहीं बल्कि उसने फोन पर बताया कि 25 बंदूकधारी मुंबई के दादर में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले हैं. उस सूचना के आधार पर जुहू, विले-पार्ले और गामदेवी इलाके में भी पुलिस अलर्ट कर दी जाए. इस घटना के चंद दिनों के अंदर ही दिलीप जोशी के घर इस धमकी से पुलिस हिल गई थी.


जाहिर है, यह फोन दिल्ली के एक सिम कार्ड से आ रहा है, जो एप की मदद से फोन कॉल कर रहा है. फोन के दूसरे छोर पर मौजूद व्यक्ति की तलाश की जा रही है. मुंबई पुलिस घटना की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- TV की ‘तुलसी’ के साथ Bill Gates ने बनाई खिचड़ी, लगाया तड़का, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो