Dimpy Ganguli Birthday: स्वयंवर में शादी रचा सुर्खियों में आ गई थीं डिंपी, फिर चंद पलों में ही टूट गए थे सारे सपने
Dimpy Ganguli: वह उन सितारों में शुमार हैं, जिन्होंने सपने तो काफी देखे, लेकिन उन सपनों को टूटने में वक्त नहीं लगा. बात हो रही है डिंपी गांगुली की, जिनका आज बर्थडे है.
![Dimpy Ganguli Birthday: स्वयंवर में शादी रचा सुर्खियों में आ गई थीं डिंपी, फिर चंद पलों में ही टूट गए थे सारे सपने Dimpy Ganguli Birthday Special career serials love life marriage rahul mahajan rohit roy unknown facts Dimpy Ganguli Birthday: स्वयंवर में शादी रचा सुर्खियों में आ गई थीं डिंपी, फिर चंद पलों में ही टूट गए थे सारे सपने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/50543b9e8e5a47ed3ae5f5b3196976e51690251674312656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dimpy Ganguli Unknown Facts: 25 जुलाई 1988 के दिन पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जन्मी डिंपी गांगुली अपनी खूबसूरती के खासी मशहूर हैं. हालांकि, आज भी उनकी चर्चा स्वयंवर में हुई उनकी शादी को लेकर ज्यादा होती है. टीवी की दुनिया पर हर किसी के सामने हुई इस शादी ने डिंपी को घर-घर में मशहूर कर दिया था, लेकिन उनके सपनों को टूटने में भी वक्त नहीं लगा था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको डिंपी गांगुली की जिंदगी के अनछुए पहलुओं से रूबरू करा रहे हैं.
स्वयंवर में रचाई थी शादी
बता दें कि डिंपी गांगुली उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने साल 2010 के दौरान रिएलिटी शो 'राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे' के जरिए राहुल महाजन से शादी की थी. दरअसल, यह राहुल महाजन का स्वयंवर था, जिसमें देशभर की तमाम लड़कियों से बातचीत करने के बाद उन्होंने डिंपी को अपना हमसफर चुना था. टीवी की दुनिया पर हुई इस शादी ने तमाम लोगों को सुनहरे सपने दिखाए थे, लेकिन डिंपी के लिए यह सब किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था. महज कुछ वक्त बाद ही वह राहुल महाजन से अलग हो गई थीं और फरवरी 2015 में उनका तलाक हो गया था. डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा और मारपीट के आरोप लगाए थे.
फिर रोहित संग बसाया परिवार
राहुल महाजन से फरवरी 2015 में तलाक के बाद डिंपी गांगुली ने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी की. शादी के करीब सात महीने बाद 20 जून को डिंपी और रोहित के घर बेटी रियाना ने जन्म लिया. हालांकि, इस मामले को लेकर डिंपी सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुई थीं. दरअसल, जब डिंपी ने बेबी बंप के साथ अपना फोटो शेयर किया, तब लोगों ने शादी से पहले प्रेग्नेंट होने को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया था. कुछ लोगों ने उन्हें 'गोल्ड डिगर' तक कह दिया था. हालांकि, इस मसले पर उनके पति रोहित रॉय हमेशा डिंपी के पक्ष में खड़े नजर आए. अब डिंपी और रोहित के दो बच्चे हैं. बेटी रियाना के बाद डिंपी ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने आर्यन रॉय रखा.
ऐसा रहा डिंपी का एक्टिंग करियर
डिंपी गांगुली के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2010 के दौरान टीवी सीरियल 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह ये रिश्ता क्या कहलाता है, कहानी चंद्रकांता की, बड़े अच्छे लगते हैं, ससुराल गेंदा फूल और एक हजारों में मेरी बहना है जैसे सीरियल में अपनी अदाकारी का जादू दिखा चुकी हैं.
जब कैमरे के सामने आ गया था रेखा का 'असली चेहरा', लोगों का रिएक्शन देख आप हैरान रह जाएंगे....
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)