Dimpy Ganguly Welcomes Third Baby: ‘बिग बॉस 8’ फेम डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguly) के घर एक बार फिर किलकारियां गुंजी हैं. उन्होंने हाल ही में अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया है और यह एक बेबी ब्वॉय है. डिंपी छोटे पर्दे से तो फिलहाल दूर हैं, मगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इस खुशखबरी को भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वह पहले से दो बच्चों की मां हैं. उन्होंने अपने बिजनेसमैन पति रोहित रॉय (Rohit Roy) के साथ एक तस्वीर शेयर कर तीसरे बच्चे के होने की जानकारी दी है.
तस्वीर में डिंपी और रोहित को एक प्ले कार्ड पकड़े देखा जा सकता है, जिस पर लिखा है ‘इट्स ए ब्वॉय’. डिंपी ने अपनी दूसरी शादी दुबई के बिजनेसमैन रोहित से साल 2015 में की थी. दोनों 2016 में बेटी रेआना और 2020 में बेटे आर्यन के पैरेंट्स बने. अब एक और नन्हा-मुन्हा उनकी खुशियों को बढ़ाने आ गया है, जिसका नाम ऋशान रखा है.
अपने पोस्ट के साथ डिंपी ने इस बात की भी जानकारी दी है कि उन्होंने बच्चे को अनमेडिकेटेड वॉटर बर्थ दिया है. इस बारे में बताते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘’हमने कर दिखाया! पूरी तरह से प्राकृतिक तरीके से बच्चे को जन्म दिया है. यह मेरे जीवन का अब तक का सबसे अलग अनुभव था. मैं कह सकती हूं कि लाइफ में सबसे खूबसूरत चीज हमारे पास हमारी बॉडी होती है. अगर आप अपनी बॉडी पर भरोसा रखते हो, उसे इज्जत देते हो तो वह अद्भुत चीजें कर सकती है.’’
इस पोस्ट में डिंपी (Dimpy Ganguly) ने आगे बताया, ‘’मैंने अपने दोनों बच्चों को नेचुरल तरीके से जन्म दिया है, लेकिन मुझे यह बिल्कुल नहीं पता था कि बिना दवाइयों के भी बच्चे को जन्म दिया जा सकता है. अगर आप ठान लें तो कुछ भी कर सकते हैं. इसके लिए मैं हॉस्पिटल की पूरी टीम को धन्यवाद देने चाहूंगी, जिन्होंने पूरी प्रक्रिया को नेचुरल रखा. मैं अपने पार्टनर की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरा पूरा सपोर्ट किया. मैं यह आपके बिना नहीं कर पाती रोहित, हमारा बेटा बहुत प्यारा है.’’
यह भी पढ़ें: Entertainment News Live: 'लाइगर' का दूसरा गाना हुआ रिलीज, संजय दत्त के बर्थडे पर मान्यता ने शेयर किया पोस्ट
यह भी पढ़ें: Taarak Mehta के 14 साल पूरे होने आत्माराम भिड़े ने जाहिर की खुशी, बोले- रिस्क लेना हुआ सफल