Dinesh Phadnis Disease: पॉपुलर शो 'सीआईडी' में फ्रेडी (फ्रेड्रिक्स) का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनीस इन दिनों अपनी खराब हेल्थ को लेकर सुर्खियों में हैं. पहले खबर आई थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद 'सीआईडी' में उनके को-एक्टर दयानंद शेट्टी (दया) ने साफ किया कि दिनेश को हार्ट अटैक नहीं आया था. अब उन्होंने दिनेश की असल बीमारी का खुलासा करते हुए एक्टर की कंडीशन को क्रिटिकल करार दिया है.
पिंकविला से बात करते हुए दयानंद शेट्टी ने कहा, 'सबसे पहले, यह दिल का दौरा नहीं था, यह लीवर डैमेज था, जिसकी वजह से उन्हें तुरंत तुंगा अस्पताल, मलाड ले जाया गया. पिछले दो दिनों से उनकी हालत बहुत नाजुक है. आज (रविवार) सुबह भी मुझे पता चला कि कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही बेहतर हो जाएंगे.'
दवाओं का हुआ साइड इफेक्ट!
दयानंद शेट्टी ने आगे कहा, 'दिनेश किसी दूसरी बीमारी का इलाज करा रहे थे, लेकिन दवा ने उनके लीवर पर गलत असर कर दिया. इसलिए हमेशा दवाओं को बहुत सावधानी से लेने की सलाह दी जाती है. आप कभी नहीं जानते कि जो दवा किसी चीज के इलाज के लिए ले रहे हैं वह किसी दूसरी बड़ी बीमारी की वजह बन सकती है. एलोपैथिक दवाओं के मामले में बहुत सावधान रहना चाहिए.'
कई टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा रहे दिनेश
बता दें कि दिनेश ने 20 सालों तक 'सीआईडी' में फ्रेडरिक्स का किरदार निभाया है. 1998 से शुरू होने वाला यह शो इंडिया के सबसे लंबे समय तक चलने वाले टेलीविजन शो में से एक है. 'सीआईडी' के अलावा दिनेश असित कुमार मोदी के टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भी कैमियो रोल में नजर आए थे. इसके अलावा वे फिल्मों का भी हिस्सा रहे जिनमें 'सरफरोश' और 'सुपर 30' जैसी हिंदी फिल्में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Dance Plus Season 7: 'डांस प्लस' के नए सीजन को जज करेंगी 'अनुपमा' फेम Rupali Ganguly? फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज!