सलमान खान की 'कुर्सी' पर है इस एक्टर की नज़र, इस वजह से हर बार ठुकरा देते हैं शो का ऑफर!
Dino Morea On Bigg Boss: डीनो मोरिया ने बताया है कि उन्हें बिग बॉस से कई बार ऑफर आए. लेकिन वह कंटेस्टेंट बनकर इस शो में एंटर नहीं होना चाहते. इसके पीछे का रीजन भी उन्होंने बताया.
Dino Morea On Salman Khan: फिल्म 'राज' से अपनी पॉपुलैरिटी गेन कर फीमेल फैंस के बीच खास जगह बनाने वाले डीनो मोरिया को बिग बॉस में कोई इंट्रस्ट नहीं है. लेकिन हां, उनकी नजर सलमान खान की 'जॉब' पर जरूर है! ऐसा वे खुद कहते हैं. उन्हें कई बार रिएलिटी शो बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है. लेकिन हर बार डीनो मोरिया इस ऑफर को ठुकरा देते हैं. इस बारे में खुद डीनो ने बताया. उन्होंने कहा कि ढेरों दफा उन्हें इस शो से बुलावा आ चुका है. उन्होंने ये भी बताया कि आखिर क्यों वे इस शो पर कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल नहीं होना चाहते.
बिग बॉस शो को डीनो की 'ना' की क्या है वजह?
एक्टर डीनो मोरिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि कई बार उन्हें इस शो का ऑफर आ चुका है, लेकिन ढेर सारा काम होने की वजह से उनका शेड्यूल काफी टाइट है. इस वजह से वह शो के लिए समय नहीं निकाल सकते. लेकिन यही सिर्फ एक कारण नहीं है. टीओआई के मुताबिक उन्होंने बताया- 'हर साल मुझे बिग बॉस का ऑफर आता है.लेकिन मेरे पास जाने का समय नहीं है. मैं 3 फिल्मों की शूटिंग में बिजी हूं. पहले तो मेरे पास डेट्स नहीं है. दूसरा, मुझे नहीं लगता कि मैं 4 महीने खुद को कैद कर लूं ये नहीं हो सकता. हां, अगर में 20 साल का होता तो मैं ये करना चाहता.लेकिन अब मुझे नहीं लगता कि मैं जिंदगी के इस मोड़ पर हूं कि खुद को लॉक कर लूं.'
View this post on Instagram
कंटेस्टेंट बनने में नहीं कोई इंट्रेस्ट
एक्टर ने आगे कहा- 'मुझे कंटेस्टेंट बनने में कोई इंट्रस्ट नहीं है, लेकिन हां अगर सलमान खान की जॉब मिले तो मैं जरूर करूंगा. मैं बिग बॉस का शोरनर बन सकता हूं. मैं ये काम बड़े अच्छे से कर सकता हूं. वैसे सलमान खान आउटस्टैंडिंग हैं. मुझे वे बहुत पसंद हैं.'
ये भी पढ़ें : Uorfi Javed ने पैपराजी को बांटीं Smart Watches, 'कपड़े चेंज' वाले ट्वीट पर कही ये बात! देखें वीडियो