जब से दूरदर्शन पर रामायण फिर से प्रसारित किया जा रहा है तब से ही धारावाहिक का हर कलाकार एक बार फिर चर्चा में आ गया है. फैंस इन स्टार्स को यूट्यूब से लेकर फेसबुक और सोशल मीडिया सभी प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर रहे हैं.


फैंस रामायण के कलाकारों के बारे में अधिक जानना चाहते हैं. वे उनसे जुड़ना चाहते हैं और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इन कलाकारों के फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही उनके फर्जी खातों की संख्या भी बढ़ रही है. अरुण गोविल से लेकर सुनील लहरी और अरविन्द त्रिवेदी तक के कई फर्जी अकाउंट सोशल मीडिया पर चल रहे हैं.





अब अभिनेत्री दीपिका चिकलिया ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से एक फर्जी अकाउंट के बारे में जानकारी साझा की है. एक फर्जी अकाउंट के बारे में जानकारी साझा करते हुए, दीपिका ने लिखा है कि इंस्टाग्राम पर एक फर्जी अकाउंट है जो चंदा मांग रहा है, जिससे सावधान रहें. दीपिका के नाम पर सोशल मीडिया पर कई फर्जी अकाउंट चल रहे हैं. लेकिन दीपिका की परेशानी का कारण है कि इस आकाउंट से उनके नाम पर चंदा मांगा जा रहा है.


दीपिका ने अपने प्रशंसकों को इस नकली खाते से दूर रहने के लिए कहा है. आश्चर्य की बात है कि दीपिका के इस फर्जी अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या 5 हजार के करीब है. इस फर्जी अकाउंट के जरिए फायदा उठाने के लिए लोग इस तरह का काम करते हैं. लेकिन दीपिका के इस कदम से यह स्पष्ट है कि उनके फैंस इस अकाउंट से दूर रहेंगे.


यहां पढ़ें


'गुलाबो सिताबो', 'शकुंतला देवी' के बाद उर्वशी रौतेला स्टारर 'वर्जिन भानुप्रिया' भी ओटीटी पर होगी रिलीज


Gulabo Sitabo Trailer: लॉन्च हुआ अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का ट्रेलर