Dipika Chikhlia Trolled: पति की गोद में बैठने पर ट्रोल हुईं Dipika chikhlia यूजर्स बोले- 'समाज में आपकी छवि सीता मां की है ना कि...'
Dipika Chikhlia Video: एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने हाल ही में अपनी शादी की सालगिराह मनाई है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने एक खास वीडियो शेयर की, जिसकी वजह से वे ट्रोल हो रही हैं.
Dipika Chikhlia Trolled: टीवी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता. सीरियल रामायण में माता सीता का किरदार निभाकर उन्हें देशभर में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. एक्ट्रेस को आज तक लोग मां सीता के रुप में ही देखते हैं. यहीं वजह है कि उनकी हर हरकत पर फैंस काफी ध्यान देते हैं और कई बार उन्हें ट्रोल भी करते हैं. इस बार फिर से एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है.
पति की गोद में बैठी तो भड़के यूजर्स
दरअसल, 23 नवंबर को दीपिका ने अपनी शादी की सालगिराह सेलिब्रेट की है. इस खास मौके पर उन्होंने पति के साथ की कई फोटोज की वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. इस वीडियो की एक फोटो में एक्ट्रेस अपने पति हेमंत टोपीवाला की गोद में बैठी नजर आईं थी. बाकी फोटोज में वे पति के साथ अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आईं. लेकिन एक्ट्रेस का पति की गोद में बैठना यूजर्स को पसंद नहीं आया है और उन्होंने दीपिका का ट्रोल करना शुरू कर दिया.
View this post on Instagram
वीडियो पर कमेंट कर दीपिका को कर यूजर्स कर रहे ट्रोल
एक यूजर्ज को दीपिका का ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया है और वे जमकर उनपर बरस रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'माता मैया आपको ये वीडियो शूट नहीं करनी चाहिए थी. समाज में आपकि छवि सीता मां की है न कि किसी बॉलीवु़ हीरोइन की'. दूसरे यूजर ने लिखा-'सीता मैया आप ऐसी वीडियो मत डाला करो'. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'आप ऐसी वीडियो मत डाला करो पूरा इंडिया आपको भगवान मानता है'.इसी तरह कई यूजर्स दीपिका को ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स ने कमेंट कर उन्हें सालगिराह की बधाई भी दी है.
बता दें कि, इन दिनों दीपिका चिखलिया इन दिनों नजरटीवी के सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी में नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में अंकिता से लड़ने पर विक्की जैन को मां ने लगाई फटकार, बोलीं- 'तुम दोनों घर पर तो....'