Dipika Chikhlia Birthday: 'आतंकी की पत्नी' भी बन चुकी हैं रामायण की 'सीता', फिर ऐसा हो गया था दीपिका चिखलिया का हाल
Dipika Chikhlia Birthday: 29 अप्रैल 2023 को ‘रामायण’ फेम दीपिका चिखलिया अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर जानिए उनसे जुड़ा वह किस्सा, जब ‘आतंकी की पत्नी’ बनने पर वह ट्रोल हो गई थीं.
![Dipika Chikhlia Birthday: 'आतंकी की पत्नी' भी बन चुकी हैं रामायण की 'सीता', फिर ऐसा हो गया था दीपिका चिखलिया का हाल Dipika Chikhlia Birthday Ramayan Sita Aka Dipika Chikhlia was trolled for being wife of terrorist in Gaalib Dipika Chikhlia Birthday: 'आतंकी की पत्नी' भी बन चुकी हैं रामायण की 'सीता', फिर ऐसा हो गया था दीपिका चिखलिया का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/108ef51a293db29a8bf751266f6599cf1682736640345454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dipika Chikhlia Birthday Special: दीपिका चिखलिया हिंदी सिनेमा का एक जाना-माना नाम थीं, फिर एक्ट्रेस 1987 में रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के पौराणिक शो ‘रामायण’ (Ramayan) में सीता का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हो गईं. इस शो की वजह से न केवल दीपिका चिखलिया को पॉपुलैरिटी मिली, बल्कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी सीता की तरह पूजने लगे. लोग उन्हें रील कैरेक्टर में ही देखने लगे, ऐसे में उन्हें किसी और अवतार में देखना किसी को नहीं भाया था.
दीपिका चिखलिया बनीं थीं आतंकी की पत्नी
यही वजह है कि ‘रामायण’ के बाद दीपिका चिखलिया को किसी और फिल्म या शो से पॉपुलैरिटी नहीं मिली. एक फिल्म के लिए तो दीपिका को बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा था. कुछ साल पहले दीपिका चिखलिया ने फिल्म ‘गालिब’ (Gaalib) में आतंकवादी की पत्नी का किरदार निभाया था. वह आतंकवादी अफजल गुरु की पत्नी और गालिब की मां बनी थीं. ‘रामायण’ की ‘सीता’ को आतंकी की पत्नी बनता देख फैंस को ये बात पची नहीं और वे दीपिका की आलोचना करने लगे. वह इस वजह से काफी ट्रोल हुई थीं.
इस वजह से भी हुईं ट्रोल
ऐसा पहली बार नहीं है, जब दीपिका को आलोचना झेलनी पड़ी हो. एक बार वह शॉर्ट ड्रेस के साथ हाथ में वाइन लिए हुए नजर आई थीं. इसकी वजह से भी वह काफी ज्यादा ट्रोल हुई थीं. दीपिका चिखलिया को लोग सिर्फ सीता के रूप में देखना चाहते हैं. इसी कारण लोगों को उनका वेस्टर्न लुक आज भी किसी को हजम नहीं होता है.
View this post on Instagram
दीपिका की फिल्में
दीपिका चिखलिया अब तक ‘सुन मेरी लैला’, ‘विक्रम बेताल’, ‘भगवान दादा’, ‘घर संसार’, ‘इंद्रजीत’, ‘घर का चिराग’ जैसी कई हिंदी और साउथ इंडियन फिल्म्स में नजर आ चुकी हैं. दीपिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें इंस्टा पर 8 लाख 41 हजार लोग फॉलो करते हैं.
यह भी पढ़ें- Arti Singh Injured: डिनर के वक्त एक्ट्रेस आरती सिंह को लगी चोट, करनी पड़ी सर्जरी, आए इतने टांके
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)