कार के पीछे सीट के बीच छुपकर साड़ी पहनती थीं Dipika Chikhlia, रामायण में सीता बनने के लिए ऐसे स्ट्रगल करती थीं एक्ट्रेस
Dipika Chikhlia Struggle: दीपिका चिखलिया 'रामायण' की सीता के रूप में आज भी लोगों के बीच अपनी खास इमेज बनाए हुए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सीता बनने के लिए कितना स्ट्रगल करना पड़ा था.
Ramanand Sagar Ramayana Sita: शो की लीड एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने हाल ही में इस बारे में खुलासा किया. दीपिका चिखलिया रामानंद सागर की रामायण में सीता के किरदार में थीं. इस किरदार में उन्होंने अपनी अदाकारी को ऐसे घोला कि आज भी लोग उन्हें सीता के रूप में ही देखते हैं.
उस जमाने में मेकअप भी नहीं करती थीं दीपिका चिखलिया
दीपिका चिखलिया बताती हैं कि जब एपिसोड शूट करने की बारी आती थी, तो मेकअप के नाम पर सिर्फ काजल लगाया जाता था. तब तो स्टिकर वाली बिंदी और लिप्स्टिक भी नहीं आती थी. आजतक के मुताबिक दीपिका चिखलिया ने बताया कि आउटडोर शूटिंग के वक्त उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती थी.
वॉशरूम थी बड़ी दिक्कत
आज के वक्त में तो हर एक्टर एक्ट्रेस को पर्सनल वैनिटी वैन मिलती है. ताकी एक्टर अच्छे से फ्रेश हो सके, टॉयलेट यूज कर सके, कपड़े चेंज कर सके, मेकअप करा सके और कुछ देर आराम कर सके. लेकिन उस जमाने में ये सब नहीं था. उस वक्त सेट्स पर वॉशरूम जाने से लेकर कपड़े बदलने तक की समस्याएं होती थीं.
गाड़ी की पिछली सीट में साड़ी पहन सीता बनने के लिए होती थीं रेडी
दीपिका ने बताया कि टॉयलेट जाने के लिए उन्हें आस-पास के लोगों के घरों का दरवाजा खटखटाना पड़ता था और रिक्वेस्ट करनी पड़ती थी कि वे उन्हें वॉशरूम जाने दें.कपड़े बदलने के लिए अक्सर पुराने कपड़ों के टेंट लगाए जाते थे ताकि किसी की नजर न पड़े. दीपिका ने ये भी बताया कि वे तो सीता बनने के लिए जो साड़ी पहनती थी उसे पहनने में भी उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ता था. दीपिका सीता बनने के लिए कार की पिछली सीट पर साड़ी पहनती थीं और प्लीट्स लगाती थीं.उन्होंने कहा- इमैजिन करें, मैं कार की पिछली सीट के बीच घुस कर साड़ी पहनती थी. शीशों पर कपड़ा चढ़ाती थी. पर वे भी एक अलग तरह का एक्सपीरियंस था.
ये भी पढ़ें : GHKKPM Maha Episode: प्लेन क्रैश में मारे गए सई-विराट, अंतिम समय में एक दूसरे के सामने ऐसे खत्म हो जाएगी दोनों की जिंदगी