प्रभास की आदिपुरुष से खफा Dipika Chikhlia के फैंस! बोले- नारंगी साड़ी पहन बिंदी लगा एक्टिंग तो कर लोगे पर नहीं बन पाओगे रामानंद सागर की 'सीता'
Dipika Chikhlia Fans Blast On Adipurush: दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टा स्टोरी से अपने फैंस की ढेरों पोस्ट शेयर की हैं, जिसमें रामानंद सागर की बनाई गई रामायण को खूब एप्रिशिएट किया जा रहा है.
![प्रभास की आदिपुरुष से खफा Dipika Chikhlia के फैंस! बोले- नारंगी साड़ी पहन बिंदी लगा एक्टिंग तो कर लोगे पर नहीं बन पाओगे रामानंद सागर की 'सीता' Dipika Chikhlia Fans Slam Prabhas 600 Cr Movie Compare Ramanan Sagars Sita With Kriti Sanon Look Of Adipurush प्रभास की आदिपुरुष से खफा Dipika Chikhlia के फैंस! बोले- नारंगी साड़ी पहन बिंदी लगा एक्टिंग तो कर लोगे पर नहीं बन पाओगे रामानंद सागर की 'सीता'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/17/0548c9fc1ad1d870d9430cdf33592a511686991712348711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dipika Chikhlia Shares Fans Post On Compares Ramayan : 'रामायण' की सीता की जो छवि बरसों से दर्शकों की आंखों में बसी है उसे 'आदिपुरुष' के जरिए धूमिल करने की कोशिश नाकामयाब रही है. सोशल मीडिया पर आदिपुरुष फिल्म को लेकर दीपिका चिखलिया के फैंस डायरेक्ट-इनडायरेक्ट कमेंट करते दिख रहे हैं. ऐसे में दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम से ये स्टोरीज शेयर की हैं.
रामानंद सागर की 'सीता' से हो रहा कृति सेनन का कंपेरेजन
1987 में रामानंद सागर ने रामायण टीवी शो बनाया था, जो कि 90 के दशक में बेहद पॉपुलर हुआ. वहीं आज साल 2023 में भी न्यू जनरेशन के लिए 'रामायण' का मतलब रामानंद सागर की रामायण ही है. इस बीच कथित रूप से 600 करोड़ की लागत से प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष बनी, लेकिन यूथ को ये फिल्म जरा भी इंप्रेस नहीं कर पाई है! दीपिका चिखलिया के रीशेयर किए गए पोस्ट से ये साबित होता है. रामायण में सीता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने जो पोस्ट शेयर किए हैं उनमें अब तक सीता का रोल प्ले करने वालीं ढेरों एक्ट्रेस की तस्वीरें दिखीं, जिनको लेकर कहा गया कि सिर्फ नारंगी रंग की साड़ी पहन लेने से कोई रामानंद सागर की सीता नहीं बन सकता.
दीपिका चिखलिया ने शेयर किए फैंस के पोस्ट
दीपिका ने कुछ पोस्ट अपने इंस्टा स्टोरी से शेयर किए हैं जिसमें फैंस कहते दिखे-भारतीय सभ्यता में रामानंद सागर की रामायण की एक खास छाप है. रामानंद सागर ने ऐसे लोगों को साथ इकट्ठा किया जिन्होंने समाज को अच्छा पाठ पढ़ा, जीवन को जीने का सही तरीका सिखाया. अच्छी बातें सिखाईं. एक यूजर ने लिखा- कोई भी इस रामायण को बीट नहीं कर सकता. दीपिका ने इन पोस्ट्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दीं.
उन्होंने फैंस को शुक्रिया कहा. एक फैन ने रामानंद सागर की रामायण का एक दृश्य शेयर किया जिसमें राम लखन मां सीता के साथ वन में भ्रमण करते दिखे. ऐसे में फैन ने लिखा- मैं अपने दोनों घुटने टेक कर और हाथ जोड़कर आपको प्रणाम करता हूं. तो एक ने लिखा- आप नारंगी साड़ी पहन सकते तो, माथे पर वैसी बिंदी लगा सकते हो और एक्ट कर सकते हो. लेकिन आप इन जैसी कभी नहीं बन सकते.
ये भी पढ़ें : हिंदू सेना ने की आदिपुरुष के पब्लिक एक्जीबीशन पर रोक लगाने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)