Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony: रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में इनवाइट किया गया है. भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भी शामिल होंगे. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर निमंत्रण की झलकियां शेयर कीं. 


दीपिका चिखलिया को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता


साथ ही दीपिका चिखलिया ने पीएम नरेंद्र मोदी से राम के साथ सीता की मूर्ति भी शामिल करने की अपील की. 70 एकड़ में फैला राम मंदिर 22 जनवरी को जनता के लिए खुलेगा जब पीएम मोदी अभिषेक अनुष्ठान करेंगे. बता दें कि अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और आलिया भट्ट जैसी अन्य फिल्मी हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है.


टीवी की 'सीता' ने शेयर की इनविटेशन कार्ड की झलक


रामानंद सागर की लोकप्रिय टीवी शो रामायण में सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर अभिषेक समारोह में आमंत्रित किया गया है. दूरदर्शन धारावाहिक में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया है. 


 


दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्हें मिले निमंत्रण की झलकियां शेयर कीं. अभिषेक समारोह के लिए दीपिका और उनके पति ने पत्रिका पकड़कर पोज दिए. उन्होंने लिखा, 'इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर धन्य हूं :) ऐतिहासिक क्षण'.


 


प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलने के बाद, एक्ट्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अयोध्या मंदिर में भगवान राम के साथ सीता की मूर्ति को शामिल करने की अपील की. दीपिका ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, 'मुझे हमेशा लगा था कि रामजी के बगल में सीताजी की मूर्ति होगी. मैं हमारे प्रधानमंत्री से अनुरोध करना चाहती हूं कि वो अयोध्या में राम के साथ सीताजी की मूर्ति को भी विराजमान करें'. 


उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपील करती हूं कि रामजी को अकेला मत रखिएगा. मुझे क्या सभी महिलाओं को खुशी होगी अगर रामजी के साथ सीता मां को भी रखा जाए. अगर माता सीता को रामजी के साथ रखा जाए तो सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि सभी महिलाओं को बहुत खुशी होगी'.


 


 


यह भी पढ़ें: Anupamaa: अमेरिका में अनु-अनुज को मिलाएंगे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अभिरा और अरमान, शो में आएगा नया ट्विस्ट