Dipika Chikhlia On Ram Teri Ganga Maili: फेमस फिल्ममेकर राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्म राम तेरी गंगा मैली (Ram Teri Ganga Maili) काफी चर्चा में रही. इसमें मंदाकिनी और राजीव कपूर ने काम किया था, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इस फिल्म के लिए छोटे पर्दे की सीता यानी दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) भी ऑडिशन देने के लिए राज कपूर के पास पहुंची थीं, लेकिन उन्हें बिना ऑडिशन के ही वापस भेज दिया गया था. सालों बाद दीपिका चिखलिया ने इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है.
बोल्ड मूवीज में नहीं करना चाहती थी काम
दीपिका चिखलिया ने आज तक के साथ इंटरव्यू के दौरान 'राम तेरी गंगा मैली' से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. अगर राज कपूर ने उन्हें कास्ट कर लिया होता, तो मंदाकिनी की जगह वह फिल्म में नजर आतीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दीपिका चिखलिया ने बताया, 'उन दिनों फिल्मों में किसिंग सीन्स आम बात हो गई थी. इसे लेकर मैं असहज थी. कई प्रोजेक्ट्स को मैंने इसी वजह से भी रिजेक्ट किया था. मैं बोल्ड मूवीज में काम नहीं करना चाहती थी.'
बिना ऑडिशन के लौटा दिया वापस
एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मुझे पता चला कि राज कपूर फिल्म राम तेरी गंगा मैली बना रहे हैं, तो मैं उनके पास चली गई. मैंने सोचा कि फिल्म के टाइटल में राम हैं, तो ये जरूर ये कोई फैमिली फिल्म होनी चाहिए. मैं जब ऑडिशन देने के लिए गई, तो वहां राज कपूर बैठे हुए थे, लेकिन मुझे ऑडिशन दिए बिना ही वापस लौटा दिया गया. उन्होंने मेरे लिए एक मैसेज भिजवाया कि अच्छे घर की लड़की है. वह ये रोल नहीं कर पाएगी.
बाद में इस बात का हुआ अहसास
दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने बताया कि, 'इसके बाद मैंने सोचा कि शायद वह नहीं चाहते हैं कि मैं उनकी फिल्म में काम करूं. इसलिए, उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया. मुझे उस समय बहुत बुरा लगा था, लेकिन जब बाद में मैंने फिल्म देखी तब जाकर अहसास हुआ कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा था'. मालूम हो कि दीपिका चिखलिया टीवी शो रामायण में सीता का रोल निभाकर खूब वाहवाही लूट चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-'अब दिल्ली दूर नहीं' का रोमांटिक गाना होगा रिलीज, जुबिन नौटियाल की आवाज जीतेगी दिल