Bigg Boss 12: लग्जरी बजट टास्क खत्म, इन्हें मिली कैप्टेंसी की दावेदारी
Bigg Boss 12: कैप्टेंसी की दावेदारी हासिल करने के बाद भी इन कंटेस्टेंट्स पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क पूरी हो चुकी है. बिग बॉस ने सोमवार को एलान कर दिया था कि इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क और लग्जरी बजट टास्क एक साथ होगी. इस टास्क के पूरा होने के बाद श्रीसंत, रोमिल, करणवीर और सोमी को नॉमिनेशन का झटका लगा है, तो वहीं दीपिका, दीपक और सुरभि टिकट टू फिनाले जीतने के साथ ही कैप्टेंसी की दावेदारी भी हासिल करने में कामयाब हो गए हैं.
इससे पहले बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क के लिए गार्डन एरिया को 'फायर ब्रिगेड' में बदल दिया था और सभी कंटेस्टेंट्स की तस्वीरों को भी वहीं लगा दिया था. बिग बॉस ने एलान किया था कि जो भी दो कंटेस्टेंट्स फायर ब्रिगेड में मौजूद रहेंगे उनकी बस नहीं जलेगी, जबकि बाकी कंटेस्टेंट्स में से जिसकी भी तस्वीर पर सबसे ज्यादा बार आग लगेगी, वह इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा.
Ticket to Finale Contenders#DipikaKakar#SurbhiRana#DeepakThakur Whom you want to WIN Ticket to Finale ? RT🔃 #Dipika Like❤️ #Deepak For #Surbhi Comment#BiggBoss_Tak #BiggBoss12
— #BiggBoss_Tak (@Biggboss_Tak1) December 17, 2018
इस टास्क के लिए मास्टरमाइंड रोमिल ने एक चाल चलने की कोशिश की थी, जिसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई. दरअसल, रोमिल ने टास्क की शुरुआत में ही सोमी, दीपक और करणवीर को अपनी साइड करते हुए टीम बनाई, पर बाद में आपसी फूट के चलते रोमिल की चाल कामयाब नहीं हो पाई. आखिर में टास्क का फैसला आने पर रोमिल, करणवीर, सोमी और श्रीसंत घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए. वीकेंड का वार एपिसोड में से इनमें से किसी एक कंटेस्टेंट्स का बिग बॉस के घर में सफर खत्म हो जाएगा.