दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं ये बात तो हर कोई जानता है. दीपिका और शोएब हर सुख और दुख में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं. 22 फरवरी का दिन इन दोनों की जिंदगी में बहुत ही खास है. आज से एक साल पहले इसी दिन दीपिका और शोएब ने शादी की थी. आज ठीक एक साल बाद दोनों अपनी शादी की पहली सालगिरह को सेलिब्रेट किया.


दीपिका की ननद सबा ने सोशल मीडिया पर दीपिका और शोएब का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शोएब गोविंदा के हिट सॉन्ग 'जोरू का गुलाम बन कर रहूंगा' पर डांस कर रहे हैं. इस दौरान दीपिका और शोएब की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही है.











शोएब हर मौके पर अपनी पत्नी की मदद करते रहे हैं. जब दीपिका ने बिग बॉस के घर में एंट्री की थी तब से लेकर शो के खत्म होने तक शोएब लगातार अपनी पत्नी के सपोर्ट करते रहे थे. दिपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम शो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर एक दूसरे से मिले और यहीं पर दोनों ने एक दूसरे से प्यार का इजहार किया था. इसके बाद इस जोड़ी ने शादी करने का फैसला लिया. पिछले साल 22 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


पाकिस्तान के टीवी चैनल्स पर दिखा भारत और पीएम मोदी का खौफ, बौखलाए टीवी एंकर्स