Dipika Kakar ने आखिरकार रिवील किया बेटे का चेहरा, कपल ने बच्चे के साथ शेयर की पहली तस्वीर
Dipika-Shoaib Son Face Revealed: दीपिका कक्कड़ ने आखिरकार अपने बेटे का चेहरा रिवील कर दिया है. अब हाल ही में इस कपल ने अपने बेटे रुहान के साथ बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है.
![Dipika Kakar ने आखिरकार रिवील किया बेटे का चेहरा, कपल ने बच्चे के साथ शेयर की पहली तस्वीर dipika kakar and shoaib ibrahim revealed their son ruhan ibrahim face couple shared the first picture with the child Dipika Kakar ने आखिरकार रिवील किया बेटे का चेहरा, कपल ने बच्चे के साथ शेयर की पहली तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/21/3128852067cd2fd815e4ab438b1474bb1695319264596618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dipika Kakar Son Ruhan: टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने आखिरकार अपने बेटे का चेहरा रिवील कर दिया है. फैंस को लंबे समय से इंतजार था कि कब दीपिका और शोएब के बेबी बॉय को देखने का मौका मिलेगा. अब हाल ही में इस कपल ने अपने बेटे रुहान के साथ बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है.
दीपिका कक्कड़ ने आखिरकार रिवील किया बेटे का चेहरा
बता दें कि टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की वाइफ दीपिका कक्कड़ ने 21 जून को बेटे को जन्म दिया था. ये एक्ट्रेस की प्री-मेच्योर डिलीवरी थी. जिसकी वजह से उनका बेटा काफी वीक था. जन्म के बाद उसे कई दिनों तक NICU में रखा गया था. इसके बाद कुछ समय बाद घर आने पर कपल के बेटे का उनकी फैमिली ने जोरदार स्वागत किया था. दीपिका अपनी हर एक लेटेस्ट अपडेट फैंस के साथ जरूर शेयर करती हैं.
कपल ने बच्चे के साथ शेयर की पहली तस्वीर
दीपिका और शोएब के बेटे रुहान को देखकर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'दादा जी पर गया है', वहीं दूसरे यूजर ने कहा- 'पूरा रिजा के जैसा है', वहीं तीसरे यूजर ने 'रुहान को देखकर कहा कि ये बिल्कुल दीपिका पर गया है'.
बता दें कि इससे पहले दीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक बहुत प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए बेटे के नाम का खुलासा किया था. वीडियो में दीपिका ने बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम "रूहान इब्राहिम" रखा है.जिसका मतलब "दयालु, आध्यात्मिक" होता है. लेकिन तब एक्ट्रेस को ये नहीं पता था कि इस वीडियो को लेकर उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)