Dipika Kakar Son Ruhaan Aqeeqah: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हैप्पी स्पेस में हैं. वो अपने बेबी रूहान के साथ खुशीभरा वक्त गुजार रहे हैं. हाल ही में शोएब ने दीपिका के लिए खास बर्थडे सेलिब्रेशन प्लान किया था. दोनों यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए फैंस को अपडेट देते रहते हैं. 


हाल ही में दीपिका और शोएब ने बेटे रूहान का अकीकाह किया. शोएब ने बताया कि वैसे तो अकीका बच्चे के जन्म के 7 दिन बाद ही होता है लेकिन रूहान प्री मैच्योर हुआ था तो इसीलिए उस वक्त नहीं किया. अभी हम इसे बेहद सिंपल तरीके से कर रहे हैं. बाद में मौदाह जाकर अच्छे से सेलिब्रेट करेंगे. बस कुर्बानी दी जाएगी. शोएब के बेटे के बाल भी कटवाए गए. इस दौरान शोएब बेटे को गोद में लिए बैठे नजर आए.


शोएब के बेटे का हुआ वैक्सीनेशन
इसके अलावा व्लॉग में शोएब ने बताया कि उनके बेटे का वैक्सीनेशन हुआ है. उन्होंने बेटे के वैक्सीनेशन का एक्सपीरियंस शेयर किया. शोएब और दीपिका ने बताया कि इसे इतना रोते हुए हमने पहली बार देखा है. आंखों में आंसू आ गए थे इसकी. उन्होंने बेटे को पैनलेस वैक्सीनेश कराया है.



दीपिका का ऐसे सेलिब्रेट हुआ बर्थडे


बता दें कि दीपिका ने 6 अगस्त को बर्थडे सेलिब्रेट किया था. शोएब ने उनके बर्थडे पर भर-भर के तोहफे दिए थे. उन्हें एक्सपेंसिव गिफ्ट्स मिले. इसमें डिजाइनर शॉल, बैग, कपड़े शामिल थे. दीपिका की ननद ने भी खास गिफ्ट्स दिए. शोएब ने दीपिका के लिए घर में खास डेकोरेशन भी करवाई. इसके अलावा एक फैमिली डिनर भी प्लान किया गया. शोएब और दीपिका अपने-अपने व्लॉग में बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक फैंस के साथ शेयर की.


ये भी पढ़ें- '20 सालों से पापा को नहीं देखा, उनसे बात नहीं की, पता नहीं कैसे दिखते हैं', TV Actress का छलका दर्द, पिता की दूसरी शादी को लेकर किया ये खुलासा