नई दिल्ली: टीवी शो 'ससुराल सिमर का' की 'सिमर' की देसी अंदाज में हुई शादी चर्चा में बनी हुई है. 'सिमर' का किरदार निभाने वाली दीपिका कक्कड़ ने 22 फरवरी को भोपाल में अभिनेता शोएब से शादी रचाई थी.
हल्दी, मेंहदी, संगीत और निकाह की सेरेमनी पूरी होने के बाद दीपिका और शोएब 26 फरवरी को मुंबई में पार्टी रखी. पार्टी के दौरान दीपिका बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं.
एक तरफ जहां दीपिका-शोएब की शादी में उनके रिश्तेदारों और दोस्तों ने हिस्सा लिया था, तो वहीं पार्टी में टीवी सितारों का जमावड़ा रहा. शरद केलकर, कीर्ति केलकर, गुरमित चौधरी, देबिना बनर्जी, रतन राजपूत, आरती सिंह, पकंज धीर, सान्या इरानी, मोहित सहगल और भारती सिंह जैसे सितारों ने पार्टी को चार चांद लगाए.