Dipika Kakar Pregnancy: ‘ससुराल सिमर का’ फेम टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) जल्द ही मां बनने वाली हैं. काफी समय से दीपिका की प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि, अब आखिरकार दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर फैंस को खुश कर दिया है.


दीपिका-शोएब ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी


शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. फोटो में दोनों बैक साइड से पोज दे रहे हैं और उनके कैप पर मॉम और डैड लिखा हुआ है. फोटो के साथ दीपिका और शोएब ने कैप्शन में लिखा, “आभार, खुशी, उत्साह और साथ ही घबराहट से भरे दिलों के साथ इस खबर को आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं. हमारी लाइफ का ये सबसे खूबसूरत फेज है... हां हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं !! जल्द ही पैरेंटहुड अपनाने जा रहे हैं. हमारे छोटे बेबी के लिए आपकी ढेर सारी दुआओं और प्यार की जरूरत है.”






शादी के 5 साल बाद कपल बनने जा रहा पैरेंट्स


शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. सभी उनके लिए काफी खुश हैं. दीपिका शादी के 5 साल बाद मां बनने जा रही हैं. कपल ने 22 फरवरी 2018 को निकाह किया था. अक्सर दीपिका की प्रेग्नेंसी के कयास लगते रहते हैं. बीते कुछ दिनों से दीपिका की फैमिली की तरफ से उनकी प्रेग्नेंसी के हिंट दिए जा रहे थे.


दीपिका और शोएब की लव स्टोरी


दीपिका कक्कड़ को टीवी में ‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) से पहचान मिली है. इसी शो में शोएब ने प्रेम का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी. दोनों ने ऑन-स्क्रीन पति-पत्नी का रोल प्ले किया था और असल जिंदगी में भी उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. दीपिका कक्कड़ की ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी रौनक मेहता से हुई थी. कहा जाता है कि दीपिका के शोएब के साथ नजदीकियों के चलते उनकी पहली शादी टूट गई थी.


यह भी पढ़ें- Ali Baba के नए 'अली' ने ‘मरियम’ को ढूंढने के लिए खोल दिया गुफा! छलावे से तिलमिलाई सिमसिम