Dipika Kakar News: ससुराल सिमर का एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज भी लगातार शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने पति शोएब इब्राहिम संग फोटो शेयर की. फोटो में दीपिका शोएब को बड़े प्यार से देखती नजर आ रही हैं. फोटो में दीपिका का प्रेग्नेंसी ग्लो देखते ही बनता है. 


दीपिका ने पति शोएब संग फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा था- आप मेरे साथ हो तो मेरी दुनिया खूबसूरत है. फोटो में दीपिका व्हाइट टीशर्ट और जींस पहने नजर आ रही हैं.


गौहर खान ने किया ये कमेंट
इस फोटो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस गौहर खान भी इस प्यारभरी फोटो को देख कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाई. साथ उन्होंने ये भी प्रिडिक्ट किया कि दीपिका को बेबी गर्ल होगी या बेबी बॉय. गौहर खान ने कमेंट में लिखा- एक खूबसूरत सी बेबी गर्ल के लिए तैयार हो जाओ. इंशाअल्लाह, मुझे ऐसी फीलिंग है बेटी होगी.


बता दें कि दीपिका की ड्यू डेट जुलाई के तीसरे-चौथे हफ्ते है.





दीपिका की करियर जर्नी


दीपिका कक्कड़ की बात करें तो वो टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ससुराल सिमर का, बिग बॉस 12, झलक दिखलाजा 8, नच बलिए 8, अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो जैसे शोज किए हैं. पिछली बार एक्ट्रेस को कहां हम कहां तुम में देखा गया था. फिलहाल एक्ट्रेस ने टीवी से ब्रेक लिया हुआ है और अपनी प्रेग्नेंसी पर फोकस कर रही हैं. वो यूट्यूब पर व्लॉग भी बनाती हैं. इन दिनों वो अपने घर में कंस्ट्रक्शन भी करवा रही हैं. उन्होंने अपने फ्लैट के साथ वाला फ्लैट खरीदा है. अब वो दोनों फ्लैट्स को मिलाकर एक बड़ा घर बनवा रही हैं.


ये भी पढ़ें- GHKKPM: क्या 'सैराट' की लाइफ में अब हमेशा के लिए खुशियां देंगी दस्तक या फिर आएगा कोई तूफान? 'गुम है..' की सई ने किया खुलासा!