Dipika Kakar Unknown Facts: टीवी की दुनिया में उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. यही वजह है कि वह आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. दरअसल, उन्होंने तमाम सीरियल में बेहतरीन अदाकारी से अपनी अलग पहचान बनाई. बात हो रही है दीपिका कक्कड़ की. 6 अगस्त 1986 के दिन महाराष्ट्र के पुणे में जन्मी दीपिका ने अपने अभिनय के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी तमाम सुर्खियां बटोरीं. आइए हम आपको उनकी लव लाइफ से रूबरू कराते हैं. 


इश्क के लिए लांघी धर्म की दीवार


टीवी की दुनिया के क्यूट कपल की बात हो तो दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का जिक्र जरूर होता है. दोनों ने सीरियल ससुराल सिमर का में पति-पत्नी का किरदार निभाया था. सीरियल में काम करते-करते उनकी बॉन्डिंग इतनी बेहतरीन होती चली गई कि उन्होंने असल जिंदगी में भी एक-दूसरे को अपना हमसफर बनाने का फैसला कर लिया. साल 2018 के दौरान दीपिका ने शोएब के पैतृक गांव यूपी के मौदहा में निकाह किया. इस शादी में पूरे गांव के लोग शरीक हुए. बताया जाता है कि शादी से पहले दीपिका ने शोएब के लिए इस्लाम कबूल कर लिया था, जिसके चलते उनका नया नाम फैजा रखा गया. शुरुआत में दीपिका ने अपना नया नाम छिपाकर रखा, लेकिन जब उनके धर्म परिवर्तन की बात सामने आई तो काफी विवाद हुआ.


यूं बयां की थी अपनी खुशी


दीपिका कक्कड़ के धर्म परिवर्तन खबर सामने आने पर लोगों ने काफी नाराजगी जताई थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने सामने आकर हकीकत बयां की. उन्होंने कहा कि जो सच है, वो सच है. यह सच है कि मैंने धर्म परिवर्तन किया है लेकिन ये क्यों किया, कैसे किया, इसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहती हूं. मैंने यह अपनी खुशी के लिए किया है और मैं बहुत खुश हूं.


इस वजह से टूट गई थी दीपिका की पहली शादी


बता दें कि दीपिका कक्कड़ की शोएब से दूसरी शादी है. उन्होंने पहली शादी रौनक सैमसन नाम के शख्स से की थी. यह भी लव मैरिज थी. एक्टिंग में आने से पहले दीपिका एयर होस्टेस थीं, लेकिन तबीयत बिगड़ने के चलते उन्होंने अपनी जॉब छोड़कर एक्टिंग को चुना. कहा जाता है कि रौनक काफी ज्यादा पजेसिव थे, जिसके चलते दीपिका और रौनक का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया. दीपिका ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों में शादीशुदा होने की बात छिपाकर रखी थी.


इस बीमारी से जूझ रहीं छवि मित्तल का छलका दर्द, बोलीं- 'सांस लेना भी दर्दनाक, बच्चे करते हैं कामों में मदद'