Happy Birthday Shoaib Ibrahim: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम 20 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ ने इस बर्थडे को और भी खास बना दिया है. उन्होंने बेहद शानदार तरीके से बर्थडे को सेलिब्रेट किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पति के लिए एक इमोशनल वॉइस नोट भी शेयर किया है. 


दीपिका ने बांधे पति की तारीफों के पुल


बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने वॉइस नोट में कहा- 'हम खुदा को अपने कर्मों से खुश कर देना चाहते हैं. हम आपका सजदा करें ये उनसे इजाजत चाहते हैं. हम अल्फाजों में कभी बयां नहीं कर पाएंगे कि आप हमारे क्या हो, कोशिश करें तो जज्बात हमारी आंखों में भर आते हैं. आप वो आयत हो जिसे खुदा ने सिर्फ हमारे लिए लिखा है. आपके नूर से हमारी जिंदगी में रोशनी हुई है. आपकी खुशबू से रूह हमारी गुलजार हुई है. इतना कुछ मिल गया है आपके आने से  कि जिंदगी अब आपकी कर्जदार है. आपको देने के लिए कुछ भी नहीं, झोली खाली है हमारी. बस हर दुआ में आपका नाम है.'


दीपिका शोएब के लिए जब अपनी फीलिंग कर रही होती हैं तो वो इमोशनल सुनाई देती हैं.



दीपिका ने पोस्ट कर लिखा लंबा-चौड़ा कैप्शन


उन्होंने अपनी फीलिंग शेयर करते हुए लिखा- हर दुआ में आपका नाम है. इन अल्फाजों से बढ़कर कुछ नहीं है कि आप मेरे लिए कितने मायने रखते हो. और समय के साथ आपकी मोहब्बत ने मेरी जिंदगी को सिर्फ और ज्यादा खूबसूरत बनाया है. और अब ये सफर और ज्यादा खूबसूरत होने वाला है. हां जल्द पापा बनने वालो हो. आपके पापा बनते देखने के लिए एक्साइटेड हूं. आप बहुत अच्छे बेटे हो, बेस्ट भाई हो, बेस्ट पति हो और इंशाल्लाह आप बेस्ट पापा बनोगे. आपको लाइफ की हर खुशी मिले और हर वो चीज जिसकी आपको ख्वाहिश हो. हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी शोएब. आई लव यू.



वहीं शोएब इब्राहिम ने भी बर्थडे केक के साथ पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने जल्द पापा बनने की एक्साइटमेंट और खुशी जाहिर की है.


बता दें कि दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली हैं. जुलाई के तीसरे-चौथे हफ्ते में उनकी ड्यू डेट है. कपल अपने होने वाले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.


ये भी पढ़ें- Watch: अमिताभ बच्चन की नातिन की हिंदी से इंप्रेस हुए लोग, नव्या की सोच जानकर हर कोई कर रहा है तारीफ