पति शोएब इब्राहिम संग होली खेलना दीपिका को पड़ा महंगा, सोशल मीडिया यूजर्स सुना रहे हैं खरी-खोटी
Hali 2023: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 7 मार्च को होली सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर दीपिका और शोएब ने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयर कर अपने फैंस को इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं.
Dipika Kakkar Shoaib Ibrahim Holi 2023: टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में छाए रहते हैं. फिर चाहे वो कपल की पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ. दीपिका इन दिनों प्रेग्नेंसी को खूब एंजॉय कर रही हैं. दीपिका और शोएब शादी के पांच साल बाद पैरेंट्स बनने वाले हैं.अब हाल ही में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने होली सेलिब्रेशन की दो तस्वीरें शेयर की हैं, साथ ही इस कपल ने फैंस को होली की शुभकामनाएं भी दी हैं.होली की इन तस्वीरों में दीपिका के चेहरे पर साफ प्रेग्नेंसी ग्लो देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इन तस्वीरों में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं.
ट्रोल्स का कहना है कि मुसलमान हो ना आप दोनों, होली की मुबारकबाद दी, शब-ए-बारात की नहीं दी. कैसे मुस्लिम हो आपलोग, शब-ए-बारात है और आप लोग होली मना रहे हो.कुछ लोगों ने तो ट्रोल करते हुए कहा कि हराम है ये सब, आप लोग भूल चुके हैं कि आज हमारा शब-ए-बारात भी है.दीपिका संग शोएब के होली खेलने को कुछ लोग बहुत ही ज्यादा गलत बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि धार्मिक आधार पर ये सब गलत है. यूजर्स का कहना है कि ये फेस्टिवल हिंदूओं का है. यूजर्स का कहना है कि त्योहार हमेशा ही अपने धर्म के हिसाब से ही मनाना चाहिए.
View this post on Instagram
वहीं दूसरी तरफ दीपिका (Dipika) और शोएब (Shoaib) के फैंस सिर्फ इसे सेलिब्रेशन के तौर पर देख रहे हैं और कपल को भी होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. दीपिका को होली खेलना काफी पसंद है, हर साल वो इस त्योहार के मौके पर पति के संग इसे सेलिब्रेट करते हुए दिखाई देती हैं. ये तो हर कोई जानता है कि दीपिका कक्कड़ हिंदू हैं और शोएब मुस्लिम. शोएब से शादी करने के लिए दीपिका ने अपना धर्म बदल लिया था. ऐसे में लोगों के लिए इतना रिश्ता कबूल कर पाना काफी मुश्किल होता है.
यह भी पढ़ें:- SRK Holi Video: जब होली पार्टी में पत्नी गौरी के साथ दिल खोलकर नाचे थे किंग ख़ान, वायरल हो रहा शाहरुख का ये वीडियो