जब Shoaib Ibrahim से निकाह के लिए Dipika Kakar ने बदल लिया था धर्म और नाम! अब वेडिंग कार्ड हो रहा वायरल
Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Wedding Card: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम के निकाह का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं.
Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Wedding Card: 22 फरवरी 2018 की बात है, जब टीवी की मशहूर अभिनेत्री ने धर्म की दीवार को तोड़कर प्यार को कबूल कर जिंदगी की नई शुरुआत की थी. आप समझ ही गए होंगे, हम किन अभिनेत्री की बात कर रहे हैं. जी हां, हम यहां दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की चर्चा कर रहे हैं, जो टीवी की ‘सिमर’ कही जाती हैं. दीपिका ने ‘सिमर’ बनकर करोड़ों को अपना दीवाना बनाया और फिर अपने ‘प्रेम’ के साथ रियल लाइफ में शादी रचाकर सभी को हैरान कर दिया था. इन दिनों उनका वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दीपिका कक्कड़ की शादी का कार्ड
22 फरवरी 2018 को दीपिका कक्कड़ ने ‘ससुराल सिमर का’ के प्रेम उर्फ शोएब इब्राहिम से निकाह कर लिया था. उस समय दावा किया गया था कि शोएब से निकाह के लिए दीपिका ने अपना धर्म बदलकर इस्लाम कबूल कर लिया था और अपना नाम फैजा रख लिया था. इस खबर पर मुहर दीपिका और शोएब के वेडिंग कार्ड ने लगाई थी, जो इन दिनों खूब वायरल हो रही है. वायरल वेडिंग कार्ड में दीपिका का नाम ‘फैजा’ लिखा था, जिसे पढ़कर लोगों को यकीन हो गया था कि दीपिका ने वाकई अपना धर्म बदला है. हालांकि, ये अधूरा सच था.
क्या वाकई दीपिका कक्कड़ ने बदला धर्म?
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि दीपिका ने अपना नाम ‘फैजा’ जरूर किया था, लेकिन सिर्फ निकाह के लिए. उन्होंने असल में अपना नाम नहीं बदलवाया था. ये सिर्फ वेडिंग कार्ड के लिए किया गया था. दीपिका ने सिर्फ शोएब का सरनेम ‘इब्राहिम’ को अपना नाम के आगे जोड़ा है. कपल के स्पोकपर्सन ने कहा था, “उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला है. उनका नाम सिर्फ दीपिका कक्कड़ है, जिसे वह दीपिका इब्राहिम में बदलेंगी. मैंने उनसे पर्सनली बात की है. उन्होंने फैजा सिर्फ इन्विटेशन कार्ड के लिए इस्तेमाल किया है.”
View this post on Instagram
दीपिका कक्कड़ पहली बार बनेंगी मां
फिलहाल, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम शादी के 5 साल बाद जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. कपल ने कुछ दिन पहले ही प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़ें- ‘भाबी जी...’ की पुरानी ‘गोरी मैम’ ने गांव में बिताया एक दिन, सीखी ये चीजें, बेटे को भी सिखाई सिंपल लाइफ की वैल्यू