Dipika Kakkar Vlog: टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम कुछ महीने पहले ही एक प्यारे से बेटे पेरेंट्स बने हैं. बेटे के जन्म के बाद कपल अपने नए 5 बीएसके घर में शिफ्ट हुआ था. इस घर को दीपिक ने बड़े ही खास अंदाज से सजाया है. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपने इस नए घर के एक स्पेशल कॉर्नर को दिखाया गया.
दरअसल, दीपिका ने अपने लाडले बेटे रुहान के लिए अपने नए घर में एक स्पेशल कॉर्नर बनाया है और इस कॉर्नर को उन्होंने किसी डिजाइनर से नहीं बल्कि खुद अपने हाथों से बनाई चीजों से सजाया है. इसकी झलक भी दीपिका ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में दिखाई है.
बेटे रुहान के लिए दीपिका ने सजाया स्पेशल कॉर्नर
व्लॉग में दीपिका सबसे पहले एक कार की फोटो दिखाती हैं और इसके बाद वे बताती हैं कि आज वे इस कार को खुद बनाने वाली हैं. इसके बाद दीपिका कार पेंट करना शुरू कर देती हैं. कार को पेंट करने के बाद दीपिका उस कॉर्नर को दिखाती हैं. वीडियो में कॉर्नर में रूहान का पालना रखा हैं. इसके बाद दीपिका कुछ आर्टिफिशिय पत्तियां निकालती हैं और फिर अपने लाडले के स्पेशल कॉर्नर को बहुत खूबसूरती से सजाती है. इस कार्टून कार पर दीपिका ने रूहान भी लिखा हुआ है. इसक बाद वे कार को दीवार पर चिपका देती हैं.
बेबी रुहान भी अपनी वाइब्रेंट कार को देख कर काफी खुश नजर आए हैं. दीपिका व्लॉग में कहती हैं कि जब बच्चा बड़ा हो रहा होता है जो उसके आस पास काफी सारे कलर्स होने जरूरी होते हैं. ताकि वे सीख सकें और उसे देखकर एंजॉय भी कर सकें. दीपिका का सजाया हुआ ये कॉर्नर वाकई काफी करलफुल है और काफी प्यारा है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, दीपिक ने कुछ सालों के लिए काम से ब्रेक ले रखा है. वहीं, उनके पति यानी शोएब इब्राहिम इन दिनों डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आ रहे हैं.