सास के लिए Dipika Kakar की आंखों में आए आंसू, ट्रोल्स पर भड़कीं एक्ट्रेस , बोलीं- 'मां को जज मत करो'
Dipika Kakar Emotional: दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में एक व्लॉग शेयर किया है. इसके जरिए उन्होंने ट्रोल्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया है, जिन्होंने उनकी सास को जज किया था.
![सास के लिए Dipika Kakar की आंखों में आए आंसू, ट्रोल्स पर भड़कीं एक्ट्रेस , बोलीं- 'मां को जज मत करो' Dipika Kakar eyes full of tears slams trolls said no one should judge a mother as that is very wrong सास के लिए Dipika Kakar की आंखों में आए आंसू, ट्रोल्स पर भड़कीं एक्ट्रेस , बोलीं- 'मां को जज मत करो'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/795286bd66bc0c7559360fb47294a0de17156978100431014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dipika Kakar Emotional: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह एक्टिंग से ज्यादा व्लॉग्स के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. वह अपनी जिंदगी से जुड़ी हर जानकारी फैंस के साथ शेयर करती हैं. हाल ही में शेयर किए गए एक व्लॉग में एक्ट्रेस इमोशनल हो गई हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर इसके पीछे क्या वजह थी.
ससुराल में मिला सभी का आशीर्वाद
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम और उनके परिवार के साथ रहती हैं. दोनों के बीच में बहुत अच्छा बॉन्ड है. लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर दीपिका की सास और शोएब का मां की आलोचना की जाती है. हालांकि दीपिका कक्कड़ ने कई बार यह बात कही है कि उनको ससुराल में सभी का आशीर्वाद मिला है. हाल ही में वह इस बारे में बात करते-करते वह अचानक से भावुक हो जाती हैं और उस पल को याद करती हैं, जब ट्रोल्स ने उनकी सास को बार-बार जज किया था.
View this post on Instagram
दीपिका की आंखों में आए आंसू
दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में बताया कि उन्होंने मदर्स डे कैसे मनाया. दीपिका ने कहा कि वह अपनी सास, मां और परिवार की बाकी महिलाओं को एक स्किनकेयर क्लिनिक में ले गईं जहां उनको पैम्पर किया गया. इसके बाद इन लोगों ने शॉपिंग की और घर लौटने पर वह बहुत खुश हुईं क्योंकि घर पर शोएब ने उनके लिए आमरस और पूरियां पकाई थीं. दीपिका ने कहा कि उनकी मां और सास दोनों उनके लिए ताकत रही हैं. उन्होंने कहा कि समाज के बड़े वर्ग ने उनकी सास की आलोचना की है. लेकिन सच्चाई यह है कि उनकी सास बहुत प्यारी हैं. यह कहते हुए दीपिका की आंखों में आंसू आ जाते हैं. वह कहती हैं कि कभी किसी की मां को जज नहीं करना चाहिए यह बहुत गलत है.
बच्चे के बारे में भी शेयर करते हैं व्लॉग्स
बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने पिछले साल माता-पिता बने थे. 2018 में दोनों ने शादी की थी और पांच साल के बाद उनको यह सुख प्राप्त हुआ. माता-पिता बनने के बाद से, दीपिका और शोएब का रिश्ता और भी मजबूत हो गया है. वह अपने बच्चे रुहान के बारे में भी सोशल मीडिया पर छोटी-छोटी जानकारी शेयर करते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)